Bhagalpur news चित्तौड़ मंदिर की तर्ज पर बनेगा बड़ी दुर्गा मंदिर का पंडाल

बड़ी दुर्गा मंदिर में चित्तौड़ मंदिर की झलक पायेंगे

By JITENDRA TOMAR | September 11, 2025 1:43 AM

इस बार बड़ी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु चित्तौड़ मंदिर की झलक देख सकेंगे. राजस्थान के प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ किले के अंदर स्थित मंदिर की तर्ज़ पर फाइबर से भव्य पंडाल का निर्माण समिति ने शुरू करा दिया है. मुख्य कारीगर पंकज कुमार ने बताया कि मंदिर के ऊपरी हिस्से को चित्तौड़ मंदिर का लुक दिया जा रहा है. 11 दिन बाद कलश स्थापन के बाद अखंड दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू होगा. समिति के सदस्य सन्नी चौधरी ने बताया कि मूर्तिकार मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनाने में जुटे हैं.अध्यक्ष शिवम चौधरी ने बताया कि एक से दस पूजा तक मां दुर्गा मंदिर में बनारस की तर्ज़ पर महाआरती होगी. विगत वर्ष यहां राजस्थानी झरोखा मंदिर की झलक देखने को मिली थी. 2023 में गोल्डन टेंपल थीम पर पंडाल का निर्माण हुआ था. अजगैवीनगरी का बड़ी दुर्गा स्थान आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है, यहां पूजा-अर्चना कई सौ वर्षों से जारी है. मां के दरबार में सच्चे मन से मांगी गयी हर मुराद पूरी होती है. मंदिर के पुजारी गौरीनाथ पाठक और संजय पाठक ने बताया कि पूजा-अर्चना कब से शुरू हुई, इसकी सटीक जानकारी नहीं है. पूर्व में यहां बलि प्रथा प्रचलित थी, किंतु अब यह पूरी तरह बंद हो चुकी है. पुजारी संजय पाठक ने बताया कि वर्ष 1977 से 1980 के बीच अखंड संपुट दुर्गा सप्तशती पाठ की शुरुआत की गयी थी, जो आज तक जारी है.

गौरव गुप्ता बने सोशल मीडिया पीआर टीम के संयोजक

भागलपुर के पीरपैंती निवासी गौरव गुप्ता को सोशल मीडिया पीआर टीम का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया है. विधानसभा चुनाव के क्रम में भाजपा सोशल मीडिया बिहार के प्रदेश संयोजक अनमोल सेवित ने प्रेषित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और संगठन महामंत्री भीखूभाई दालसानिया के अनुमोदन के उपरांत प्रदेश सोशल मीडिया टीम की घोषणा की. गौरव ने मनोनयन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पद को बखूबी निभाऊंगा और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से सब तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा. उनके मनोनयन पर पीरपैंती विधायक ई ललन कुमार, कहलगांव विधायक पवन यादव, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, भाजपा नेता अमरजीत भारती, सांसद प्रतिनिधि झुंपा सिंह, अभिजीत आनंद सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है