bhagalpur news. बिजली कनेक्शन काटने से 11 दिन बाद भी हाइकोर्ट के निर्णय का इंतजार

टीएमबीयू का बिजली कनेक्शन 11 दिन पूर्व काटा गया, लेकिन इसका अबतक कोई रास्ता नहीं निकल पाया है

By ATUL KUMAR | April 7, 2025 1:15 AM

भागलपुर टीएमबीयू का बिजली कनेक्शन 11 दिन पूर्व काटा गया, लेकिन इसका अबतक कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. टीएमबीयू प्रशासन हाइकोर्ट में बिजली मामले पर होने वाली सुनवाई का इंतजार कर रही है. विवि के अधिवक्ता के अनुसार सोमवार को हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है. इससे पहले भी दो तिथि पर सुनवाई होनी थी, लेकिन टल गयी थी.

उधर, टीएमबीयू में 25 अप्रैल को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्यपाल शिरकत करेंगे. बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बिजली नहीं रहने से विवि प्रशासनिक भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस, स्वास्थ्य केंद्र, सभी पीजी विभागों की स्थिति काफी खराब है. क्लास रूम में पंखा व रोशनी के नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानी आ रही है. पेजयल का संकट है. बिजली नहीं रहने से विभागों का बोरिंग बंद है. पानी की कमी से शौचालय आदि की साफ-सफाई नहीं हो रही है.

दूसरी तरफ विवि प्रशासनिक भवन में जनरेटर की मदद से काम किया जा रहा है. लगातार जनरेटर चलने से कुछ देर के लिए बंद किया जाता है. इस कारण प्रशासनिक भवन के सभी शाखा में अंधेरा रहता है. बताया जा रहा है कि बिजली नहीं रहने से परीक्षा विभाग का कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा है. ऐसे में बिजली नहीं रहने से स्थिति काफी खराब होती जा रही है. पेंशनर मंच के विवि संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन मामले को लेकर जल्द कोई निर्णय ले, ताकि विवि में बिजली जल्द बहाल हो सके. विवि का काम सुचारु रूप से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है