bhagalpur news. लगन का समय आते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर बूम, बाइक और कार की मांग बढ़ी

ठंड के लगन को लेकर घर से लेकर बाजार तक रौनक दिखने लगी है. इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी पीछे नहीं है.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 15, 2025 10:07 PM

ठंड के लगन को लेकर घर से लेकर बाजार तक रौनक दिखने लगी है. इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी पीछे नहीं है. ऑटोमोबाइल सेक्टर के 500 लग्जरी फोर व्हीलर वाहन की बिक्री से इस सीजन में 50 करोड़ के कारोबार की संभावना है, जबकि बाइक की बिक्री से तीन करोड़ से अधिक का कारोबार की संभावना है. ऑटोमोबाइल से जुड़े बड़े कारोबारियों के अनुसार पहले गर्मी हो या ठंड दोनों सीजन के लगन में बाइक की अधिक डिमांड होती थी. धीरे-धीरे मध्यवर्गीय लोगों में लग्जरी फोर व्हीलर की डिमांड लगन में अधिक हो गयी. खासकर ठंड के सीजन में मध्यवर्गीय व उच्च मध्यवर्गीय लोगों के घरों में शादी होती है, जबकि गर्मी के लगन में निम्नवर्गीय व निम्न मध्यवर्गीय लोगों के घरों में शादी होती है. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल की मानें तो सभी कंपनी के 300 से अधिक बाइक की बिक्री हो सकती है. जबकि गर्मी के लगन में 1000 से अधिक बाइक की बिक्री आसानी से हो जाती है. आठ साल पहलेे तक ठंड के लगन में भी बाइक पर लोगों का जोर रहता था. उन्होंने बताया कि उनके शोरूम में केवल 40 से 50 बाइक की बिक्री होगी, जबकि गर्मी के मौसम में 300 से 400 तक बाइक लगन को लेकर बिक जाते हैं. होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने बताया कि अभी तो 25 गाड़ियों की बुकिंग है, जबकि गर्मी के लगन में 200 से अधिक गाड़ियों की बुकिंग होती है. लगन को लेकर सुजुकी शोरूम के संचालक मो माहताब ने बताया कि अभी कम बाइक की बिक्री होती है. गर्मी में अधिक जोर रहता है. टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि लगन को लेकर 110 लग्जरी गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है, जबकि 80 डिलीवरी होगी. वहीं मारूति, महिंद्रा, हुंडई, रिनॉल्ट्स, किया आदि में 500 से अधिक गाड़ियों की बुकिंग है. 70 प्रतिशत गाड़ियों की डिलीवरी होगी. हुंडई के सेल्स मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि उनके यहां लगन को लेकर 45 गाड़ियों की बुकिंग है, जबकि 18 गाड़ियों की डिलीवरी होगी. बॉक्स मैटर धीमी गति से सड़क निर्माण होने से 20 फीसदी कारोबार पर असर जीरोमाइल से लेकर सबौर बाबूपुर मोड़ तक सड़क निर्माण में धीमी गति फोर व्हीलर गाड़ियों के कारोबार पर 20 फीसदी तक का असर पड़ा है. हुंडई शोरूम में सेल्स मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि इस लगन में केवल 10 से 12 गाड़ी की बुकिंग नहीं हो सकी. कस्टमर दूसरी कंपनी व दूसरे क्षेत्र से वाहन को बुकिंग कराने चले गये. दरअसल पिछले एक साल से सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है. सड़क पर वाहनों का जाम लग रहा है. इस बीच में अधिकतर कस्टमर आना नहीं चाहते. इसी क्षेत्र में अधिकतर कंपनी के लग्जरी फोर व्हीलर के शोरूम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है