Bhagalpur news जमीन विवाद में दो महिला सहित तीन पर जानलेवा हमला

गोराडीह थाना क्षेत्र के नौगाई गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में एक महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है.

By JITENDRA TOMAR | October 17, 2025 1:18 AM

गोराडीह थाना क्षेत्र के नौगाई गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में एक महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जख्मी महिला नीतू कुमारी ने गोराडीह थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वह सुबह करीब नौ बजे अपने गाय को चारा देने जा रही थी. इस दौरान पहले से घात लगाये बैठे मुरलीधर कुमार, प्रदीप सिंह, मनोज कुमार सिंह, भुजंगी मंडल, दीपक कुमार, अंगद कुमार, मुरलीधर कुमार की पत्नी पार्वती देवी और मनोज कुमार सिंह की पत्नी कविता देवी ने लोहे के रॉड, खंती और लाठी-डंडे से उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के दौरान आरोपितों ने उनका मोबाइल फोन व गले से सोने का चेन छीन लिया. जब उसे बचाने परिजन पहुंचे, तो उनको भी मार कर जख्मी कर दिया. जख्मियों में नीतू देवी, अंजू देवी व शेखर कुमार शामिल है. जख्मी नीतू कुमारी सहित तीनों को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोराडीह में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और इसी विवाद के कारण झड़प हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी महिला का आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

बिरनौध में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

गोराडीह थाना क्षेत्र के बिरनौध गांव में गुरुवार को मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बबलू साह का पुत्र गुलशन कुमार और योगेंद्र साह का पुत्र गुलशन साह के बीच किसी बात को लेकर झंझट हो गया था. कुछ देर बाद जब योगेंद्र साह किसी काम से बाजार जा रहे थे, तभी बबलू साह के पुत्र ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. हल्ला सुन कर योगेंद्र साह के परिजन मौके पर पहुंचे. इस बीच बबलू साह के परिजन भी वहां पहुंच गये और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. घटना में योगेंद्र साह, उनके भाई की पत्नी सुमन देवी तथा पुत्री रिचा कुमारी घायल हो गयी. दूसरे पक्ष से बबलू साह समेत दो-तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. सभी जख्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोराडीह लाया गया, जहां से योगेंद्र साह और सुमन देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

पिकअप की ठोकर से युवक जख्मी, चालक फरार

गोराडीह थाना क्षेत्र के पिथना गांव के पास गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान जयखुट गांव के विकास कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे घटनास्थल से उठाकर क्लिनिक में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विकास कुमार बाइक से गोराडीह की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही पिकअप ने उसे तेज गति में ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर कर जख्मी हो गया और उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी, लेकिन चालक तेज गति से पिकअप लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वाहन और वाहन चालक का पता कर रही है. पता कर उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है