bhagalpur news. बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी में बनेगा अटल कला भवन

भागलपुर में बननेवाले अटल कला भवन का निर्माण बरारी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में होगा.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 26, 2025 1:07 AM

भागलपुर में बननेवाले अटल कला भवन का निर्माण बरारी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में होगा. इसे लेकर जमीन की बाधा दूर हो गयी है. रिफ्यूजी कॉलोनी में आपदा प्रबंधन विभाग की जमीन चिह्नित की गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेने के लिए जिला प्रशासन ने चुनाव से पहले पत्र भेजा गया था. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण एनओसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. लेकिन अब चुनाव खत्म हो गया है और एनओसी मिलने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. पूर्व में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के समीप स्वास्थ्य विभाग की जमीन चिह्नित की गयी थी, लेकिन वह रिजेक्ट हो गयी है.

620 लोगों के बैठने की होगी क्षमता

अटल कला भवन में 620 लोगों के बैठने की क्षमता वाला प्रेक्षागृह-सह-कलादीर्घा की व्यवस्था रहेगी. यहां कला-संस्कृति से संबंधित गतिविधियों का आयोजन होगा. इसका निर्माण पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मॉडल पर किया जायेगा. यह तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह शहर की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभायेगा.

अभिनय, गायन, नृत्य का मिलेगा प्रशिक्षण

जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी में पानी टंकी के समीप आपदा प्रबंधन विभाग की जमीन चिह्नित की गयी है. अब एनओसी के लिए प्रक्रिया तेज की जायेगी. अटल कला भवन में कला की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण मिलेगा. युवक-युवतियां गायन, वादन और नृत्य की ट्रेनिंग लेंगे. सेंटर पर तीन से चार घंटे गायन, वादन, नृत्य व अभिनय की क्लास चलेगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को फिल्म, सीरियल, थियेटर और मनोरंजन से संबंधित क्षेत्र में रोजगार मिलेगा. उन्हें अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा.

19.73 करोड़ की आयेगी लागत

इसके निर्माण पर 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपये की लागत आयेगी. यहां ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षक सरकार द्वारा नियुक्त किये जायेंगे. इसके निर्माण के लिए बिहार सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की विशेष कार्य पदाधिकारी अमृता प्रीतम ने जिलाधिकारी से लगभग दो एकड़ (300 गुना 200 वर्गफीट) जमीन की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है