bhagalpur news. एसएम काॅलेज की 45 एकड़ जमीन पर कब्जे का आकलन आज
टीएमबीयू की सीनेट की बैठक में उठे विभिन्न मुद्दों पर बनी जांच कमेटी की बैठक शनिवार को होगी
By ATUL KUMAR |
March 29, 2025 12:33 AM
भागलपुर
...
टीएमबीयू की सीनेट की बैठक में उठे विभिन्न मुद्दों पर बनी जांच कमेटी की बैठक शनिवार को होगी. इनमें अंगीभूत काॅलेजाें की जमीन, भैरवा तालाब के साथ करार व बैंक में जमा शुल्क के ब्याज से जुड़े स्टेटमेंट के मामलाें पर चर्चा होगी. पिछले बैठक में संबंधित इकाइयाें काे शनिवार काे रिपोर्ट जमा करने को कहा था. शनिवार की बैठक सिंडिकेट सदस्य मृत्युंजय सिंह गंगा के संयाेजन में हाेगी. बैठक में एसएम काॅलेज की करीब 45 एकड़ जमीन पर कब्जे की स्थिति का आकलन होगा. पिछली बैठक में प्राचार्य ने कमेटी काे बताया था कि इतनी जमीन की रसीद 2012 के बाद से कटी ही नहीं थी. वहीं एसएसवी काॅलेज कहलगांव के उदाकिशुनगंज में 51 एकड़ जमीन, पीबीएस काॅलेज की 18 एकड़ जमीन की अपडेट रसीद व पुराने बीएन काॅलेज की लगभग पांच एकड़ जमीन पर कब्जे काे लेकर चर्चा होगी. भैरवा तालाब में स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट से करार के अनुसार 2017 से अब तक की बकाया आय का भुगतान व सौंदर्यीकरण पर विमर्श होगा. इधर, विवि के सभी 36 विभागाें का बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध करा सकता है. इसके आधार पर कमेटी विवि काे वर्तमान बैंक की जगह दूसरे बैंक के साथ करार की अनुशंसा कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है