Bhagalpur news बस स्टैंड के पास पिंक व नमामि घाट पर बनेगा आकांक्षी टॉयलेट

नप प्रशासन ने पिंक टॉयलेट, आकांक्षी टॉयलेट तथा कई यूरिनल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है.

By JITENDRA TOMAR | November 18, 2025 12:33 AM

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को सुचारू व आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए नप प्रशासन ने पिंक टॉयलेट, आकांक्षी टॉयलेट तथा कई यूरिनल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है. इसी उद्देश्य से सोमवार को नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार, एई, जेई सहित पूरी तकनीकी टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर स्थल निरीक्षण किया.

मुख्य पार्षद ने बताया कि विभाग से प्राप्त निर्देश के बाद सुलतानगंज में पिंक टॉयलेट योजना को लागू करने की तैयारी है. सरकारी बस स्टैंड के समीप स्थान को उपयुक्त पाया गया है. यहां महिलाओं के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक पिंक टॉयलेट बनाया जायेगा. निर्माण कार्य शुरू करने के लिए परिवहन विभाग से एनओसी ली जायेगी. पिंक टॉयलेट में हाई-स्टैंडर्ड सुविधा, वेस्ट मैनेजमेंट, वॉटर सप्लाई और हाइजीन के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

आकांक्षी टॉयलेट का निर्माण नमामि गंगे घाट पर प्रस्तावित है. यह टॉयलेट अत्याधुनिक मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, हैंडवॉश, साफ-सफाई की स्मार्ट मॉनिटरिंग और दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधा होगी. मुख्य पार्षद ने कहा कि गंगा घाट का धार्मिक व पर्यटन महत्व बढ़ रहा है, ऐसे में यहां स्वच्छता और बेहतर सुविधाओं की आवश्यकता पहले से अधिक बढ़ गयी है. नप क्षेत्र में स्वच्छता मानकों को मजबूत करने के लिए नगर परिषद ने छह यूरिनल बनाने का निर्णय लिया है. शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहों, बाजार क्षेत्र और मुख्य सड़कों के किनारे बनाया जायेगा. तकनीकी टीम इन स्थानों को चिह्नित करने में जुटी है.

स्वच्छता मिशन को गति देने की तैयारी

मुख्य पार्षद ने अधिकारियों व तकनीकी कर्मियों के साथ सभी प्रस्तावित स्थलों की भौगोलिक स्थिति, लोगों की संख्या, सुविधा की आवश्यकता और संभावित लाभ पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सुलतानगंज को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त शहर बनाने के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है. आमजन को बेहतर सुविधा मिले, यही नगर परिषद की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है