Bhagalpur News: बिहपुर सीएचसी क्षेत्र में होगी आशा की बहाली

बिहपुर सीएचसी अंतर्गत आशा की बहाली होगी. उक्त जानकारी देते हुए वीसीएम शमशाद आलम ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 40 आशा की बहाली होनी है.

By SANJIV KUMAR | May 20, 2025 1:02 AM

बिहपुर.

बिहपुर सीएचसी अंतर्गत आशा की बहाली होगी. उक्त जानकारी देते हुए वीसीएम शमशाद आलम ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 40 आशा की बहाली होनी है. आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन बिहपुर सीएचसी में मुफ्त प्राप्त किया जाएगा. बताया गया कि सीएएचसी, संधित ग्राम पंचायत कार्यालय, आशा फैसिलेटटर व एएनएम से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए महिला अभ्यर्थी वार्ड/टोली की स्थाई निवासी हो. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक/दसवीं पास, आयु सीमा 18 से 40 वर्ष विवाहित हो, विधवा व परित्यक्ता भी मान्य परिवार में कोई सदस्य सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत न हो आवेदन स्वयं से भरा व हस्ताक्षरित होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र व मार्कशीट, आधार कार्ड की छायाप्रति, निवास प्रमाणपत्र उक्त वार्ड/टोले की स्थाई निवासी के रूप में हो. आय व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व चार पासपोर्ट साइज आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है