Bhagalpur News: स्कूल से छुट्टी होते ही शहर की कई सड़कों पर लगा जाम

पोस्ट ऑफिस रोड, पटल बाबू रोड, डिक्शन मोड़, उल्टापुल और मोजाहिदपुर से बाल्टी कारखाना तक जाम के जद में दिखी सड़कें

By SANJIV KUMAR | August 18, 2025 11:11 PM

– पोस्ट ऑफिस रोड, पटल बाबू रोड, डिक्शन मोड़, उल्टापुल और मोजाहिदपुर से बाल्टी कारखाना तक जाम के जद में दिखी सड़कें

संवाददाता, भागलपुर

शहर में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी होते ही कई सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति देखी गयी. दोपहर बाद से सड़कों पर शुरू हुआ जाम का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये गये सारे प्रयास विफल रहे. पोस्ट ऑफिस रोड, पटल बाबू रोड, डिक्शन मोड़, उल्टापुल और मोजाहिदपुर से बाल्टी कारखाना तक जाम की जद में दिखी.

जाम की स्थिति ऐसी थी कि महज एक सौ से दो सौ मीटर तक सफर तय करने में बाइक चालकों को 20 मिनट का समय लग रहा था. जबकि बड़े वाहनों को अधिक समय लग रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक माह से स्कूलों में छुट्टी होते ही शहर की कई सड़कें जाम प्रभावित हो जाती है. जबकि पटल बाबू रोड पर दोपहर बाद कुछ ऐसे जगहों पर जाम की स्थिति बन रही थी, जहां पर चार चक्का वाहनों की अवैध पार्किंग की गयी थी. उल्टा पुल पर मोजाहिदपुर की ओर से जाम लगा था, यहां भी वाहन घंटों रैंगते दिखे. इधर काजीवली चक में भी दोपहर बाद करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है