bhagalpur news. बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए 26 तक करें आवेदन

बीएसईबी ने भागलपुर सहित राज्य के नौ प्रमंडलों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों के मुफ्त गैरआवासीय कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है

By ATUL KUMAR | March 20, 2025 12:53 AM

भागलपुर. बीएसईबी ने भागलपुर सहित राज्य के नौ प्रमंडलों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों के मुफ्त गैरआवासीय कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है. मालूम हो कि मुफ्त कोचिंग के लिए वैसे विद्यार्थी जो वर्ष 2025 में 11वीं में एडमिशन लेंगे और वैसे विद्यार्थी जो वर्ष 2026 में इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे. प्रमंडल स्तर पर कोचिंग के लिए दोनों संकाय में 50- 50 सीट निर्धारित की गयी है. दूसरी तरफ बीएसईबी ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए सुपर-50 के नाम से पटना में आवासीय कोचिंग के लिए भी आवेदन जारी किया है. राज्य स्तर पर मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए 50-50 सीट निर्धारित की गयी है. फॉर्म वेबसाइट http://

coaching.biharboardon-line.com पर उपलब्ध है. आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.

आवासीय कोचिंग में मिलेगी सुविधाएं

समिति ने कहा कि आवासीय कोचिंग में प्रत्येक माह दो बार ओएमआर टेस्ट या ऑनलाइन टेस्ट, प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा डाउट क्लास अलग से होगा. पटना के सरकारी स्कूल में प्लस टू में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था, छात्रावास में लड़कियों व लड़कों के स्वास्थ्य की नियमित जांच, पुरुष व महिला डॉक्टर और पूर्णकालिक पुरुष व महिला नर्स की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है