Bhagalpur news लोकतंत्र व संविधान विरोधी रवैया बर्दाश्त नहीं : जयप्रकाश नारायण यादव

वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बैठक में शामिल केंद्रीय मंत्री का नवगछिया आगमन पर हुआ स्वागत

By JITENDRA TOMAR | August 20, 2025 12:27 AM

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित महागठबंधन के सभी नेताओं की वोटर अधिकार यात्रा के तहत 22 अगस्त को भागलपुर और नवगछिया आगमन को लेकर खरीक प्रखंड के तुलसीपुर में राजद नेता अवनीश कुमार के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि भाजपा-एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार के गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्ग के लोगों से वोट का अधिकार छीनने पर तुला है. बिहार लोकतंत्र की जननी है, किसी भी कीमत पर चुनाव आयोग और भाजपा का लोकतंत्र और संविधान विरोधी रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान विरोधी केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध आम आवाम को जाति धर्म से ऊपर उठ कर गोलबंद होने की जरूरत है. अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी. लोगों से भारी संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. राजद नेता अवनीश कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में गरीबों पर अत्याचार बढ़ा है, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है. इस जनविरोधी नीतीश सरकार को हटा कर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने की जरूरत है. मौके पर शैलेश यादव, लालू यादव, सुबोध यादव, अमन यादव, किशोर यादव, दल्लू बाबू, उमेश यादव, तनवीर मौजूद थे.

वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक आज

वोटर अधिकार यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड कांग्रेस कमेटी सुलतानगंज की ओर से आज बुधवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में यात्रा की रूपरेखा व तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इस ऐतिहासिक यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार विस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे. प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बैठक में समय पर उपस्थित होकर अपने सुझाव देने की अपील की है. प्रवक्ता संजय जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम जनता के वोट के अधिकार की रक्षा का आंदोलन है, इसलिए इसकी सफलता के लिए हर कांग्रेसी को सक्रिय भूमिका निभानी होगी.

वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के लिए महागठबंधन की तैयारी तेज

वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सिकंदर पासवान के नेतृत्व में कई गांवों का दौरा कर आम लोगों से यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का सबसे बड़ा अधिकार वोट है, जिसके बल पर जनता सरकार चुनती है. आज वोट चोरी के जरिये इस बुनियादी अधिकार को छीना जा रहा है. वोटर अधिकार यात्रा इसी अधिकार की रक्षा की लड़ाई है और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक वोट चोरी बंद नहीं होती. यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के शीर्ष नेता शामिल होंगे. मौके पर शेख अयूब इश्लाही, सुबोध सिंह, अनुज साह, लखन लाल मंडल, सियाराम शर्मा सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है