bhagalpur news. टीएनबी कॉलेज सेंटर से सादी उत्तरपुस्तिका गायब होने से हड़कंप
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की परीक्षा जारी है. इसी कड़ी में टीएनबी कॉलेज सेंटर से एक छात्र द्वारा उत्तरपुस्तिका गायब करने का मामला सामने आया है
भागलपुर टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की परीक्षा जारी है. इसी कड़ी में टीएनबी कॉलेज सेंटर से एक छात्र द्वारा उत्तरपुस्तिका गायब करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर कॉलेज में हड़कंप मचा है. जानकारी के अनुसार एक मार्च को स्नातक सेमेस्टर वन के पेपर एमजेसी की परीक्षा हुई थी. कॉलेज में मुस्लिम डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सेंटर बनाया गया है. एक मार्च को पहली पाली में विद्यार्थी परीक्षा देकर निकले, तो कमरा नंबर चार से एक उत्तरपुस्तिका गायब मिली. इसका खुलासा तब हुआ जब वीक्षक ने उत्तरपुस्तिका का मिलान किया. काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. इस बाबत कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार को विवि के परीक्षा विभाग को मामले में लिखित शिकायत की है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि उत्तरपुस्तिका में कुछ लिखा नहीं गया था. सादी कॉपी थी. मामले को लेकर जानकारी एकत्रित की जा रही है. साथ ही कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि कॉलेज प्रशासन उत्तरपुस्तिका गायब होने के मामले में पहले प्राथमिकी दर्ज कराये. इसकी कॉपी के साथ ही आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
