bhagalpur news. मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल धर्मशाला में मनाया गया मां अन्नपूर्णा महोत्सव

मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल धर्मशाला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मां अन्नपूर्णा महोत्सव मनाया गया.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 26, 2025 10:20 PM

मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल धर्मशाला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मां अन्नपूर्णा महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरकारी पूजा से हुई. पूजा कार्य मंदिर के आचार्य पंडित रामानुजन द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराया गया. दिन भर धार्मिक अनुष्ठान चलता रहा. सुबह से मंदिर परिसर में समाज की कई महिलाएं उपस्थित रहीं. मां अन्नपूर्णा मंदिर में सुबह कलश पूजन, वेदी पूजन, पृथ्वी-लक्ष्मी पूजा व सोलह सखी की पूजा संपन्न हुई. इस दौरान मंदिर को फूलों और लाइट बत्ती से सजाया गया. मां अन्नपूर्णा महाआरती के बाद 56 भोग लगाया गया. इसके उपरांत 24 घंटे रामधुन संकीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर को वातावरण भक्तिमय रहा. कार्यक्रम को लेकर वार्ड पार्षद अश्वनी जोशी मोंटी ने बताया कि करीब 50 वर्ष पूर्व मां अन्नपूर्णा के मंदिर की स्थापना हुई थी. तब से लेकर हर यहां 19 दिवसीय पूजा-अर्चना की परंपरा चलती आ रही है. इसमें महिलाएं 19 दिन तक उपवास रखती हैं. जबकि पूजा के दूसरे दिन मां को चढ़ाये गये प्रसाद को ग्रहण करने के बाद यह आयोजन संपन्न होता है. उन्होंने बताया की समाज में इस पूजा का काफी महत्व माना जाता है. इस दाैरान मंदिर समिति के संयोजक महेंद्र शर्मा, गोपाल वैद्य अध्यक्ष, दिलीप शर्मा महामंत्री, टोनी शर्मा, बबलू शर्मा, सुरेश शर्मा, रतन शर्मा, सुमित शर्मा, कन्हैया शर्मा, संजय मुनकी, नरोत्तम शर्मा, अशोक जोशी, सीताराम शर्मा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है