bhgalpur news. फिर से अनिल खेतान चुने गये अध्यक्ष व महामंत्री बने ओमप्रकाश कानोडिया
रविवार को श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से राणी सती मंदिर चुनिहारी टोला में आमसभा हुई. इस दौरान पदाधिकारियों का चुनाव हुआ.
रविवार को श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से राणी सती मंदिर चुनिहारी टोला में आमसभा हुई. इस दौरान पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. इसमें एक बार फिर अध्यक्ष अनिल खेतान व महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया को चुना गया. इसमें समिति के आम सदस्य सहित कार्य समिति के कई सदस्य शामिल रहे. आमसभा में सबसे पहले पूर्व में आयोजित भादो अमावस्या की समीक्षा की गयी. इसके बाद 2024-25 के आय-व्यय का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष अरुण लाट ने रखा. इसे समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया. फिर मंगसिर नवमी की तैयारी के लिए सभी सदस्यों ने विचार किया. इसे धूमधाम से मनाया जायेगा. फिर श्री दादी जी सेवा समिति के नये सत्र के लिए विचार विमर्श किया गया. इसमें अनिल खेतान का नाम अध्यक्ष के रूप में रखा गया. उन्हें सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिया गया. सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए बताया कि अनिल खेतान के संयोजन में समिति ने नये मुकाम हासिल किये हैं. दादी जी के सभी आयोजन सफल हुए. अध्यक्ष ने नियुक्ति के तुरंत बाद महामंत्री के नाम के रूप में ओमप्रकाश कनोडिया और कोषाध्यक्ष के रूप में अरुण लाठ का नाम प्रस्तावित किया. इसे भी सभी ने सर्वसम्मति से मान लिया गया. अध्यक्ष ने बताया कि नयी कार्यकारिणी का विस्तार छठ पूजा तक कर लिया जायेगा. इसकी जानकारी सभी सदस्यों को दे दी जायेगी. आमसभा में अध्यक्ष अनिल खेतान, ओमप्रकाश कनोडिया, अरुण लाठ, दीपक नवलगढ़िया, मनोज चूड़ीवाला, नरेश खेमका, मनीष जालान, पंकज जालान, किशोर झुनझुनवाला, अरुण झुनझुनवाला, पवन झुनझुनवाला, रमेश झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
