bhagalpur news : अंग जनपद वैश्य मंच चलायेगा सदस्यता अभियान
अंग जनपद वैश्य मंच की बैठक मंगलवार को राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी हुई. अध्यक्षता शंभुनाथ भगत ने की. इसमें विशिष्ठ प्रवक्ता विश्वेश कुमार आर्या ने नगर निगम के 51 वार्ड में 5 सदस्य टीम गठित कर कमेटी का विस्तार करने और वैश्य परिवारों को सदस्य बनाकर उन्हें अंग जनपद वैश्य मंच में सक्रिय भूमिका में लाने की बात कही
अंग जनपद वैश्य मंच की बैठक मंगलवार को राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी हुई. अध्यक्षता शंभुनाथ भगत ने की. इसमें विशिष्ठ प्रवक्ता विश्वेश कुमार आर्या ने नगर निगम के 51 वार्ड में 5 सदस्य टीम गठित कर कमेटी का विस्तार करने और वैश्य परिवारों को सदस्य बनाकर उन्हें अंग जनपद वैश्य मंच में सक्रिय भूमिका में लाने की बात कही. उन्होंने बताया कि भागलपुर महानगर क्षेत्र को पांच भाग में बांट कर काम करना तय किया गया है. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर सभी की सहमति से फैसला लिया गया कि होली मिलन समारोह सह पारिवारिक मिलन समारोह 23 मार्च को आयोजित होगी. सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इसका शुल्क 11 रुपये रखा जायेगा. आगामी बैठक में तदर्थ कमेटी का चयन होकर पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी. बैठक में शामिल लोगों में अलीगंज, सिकंदरपुर, मिरजान, जीरोमाइल, तिलकमांझी, आदमपुर, दीपनगर, बूढ़ानाथ, नाथनगर आदि कई जगह से सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. इनमें शालिनी शाह, विक्रम कुमार शाह, सीए विवेक गुप्ता, पुष्करनाथ भगत, मनोज कुमार साह, डाॅ संजीव पोद्दार, डाॅ अखिलेश कुमार विजय, डाॅ कुमार नीरव, रंजीत कुमार, रजनीश कुमार शाह, राजकमल जायसवाल, सुजीत लाल, विजय कुमार साह, अजय कुमार साह, डाॅ ओम नाथ भारती, रामनजय शाह, राकेश साह, सिद्धार्थ साह, सखीचंद साह, आशीष कुमार शाह, छोटे लाल शाह, मनीष आनन्द, अमित कुमार, निरंजन कुमार साह, पप्पू पोद्दार, संतोष शाह, मदन गोपाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
