Bhagalpur news नव दुर्गा समिति की आना देवी बनीं अध्यक्ष

श्रीश्री 108 नव दुर्गा स्टेडियम स्टेशन रोड मंदिर परिसर में रविवार शाम आयोजित बैठक में नयी कमेटी के गठन में सर्वसम्मति से आना देवी को अध्यक्ष चुना गया.

By JITENDRA TOMAR | August 24, 2025 10:45 PM

-बैठक में नयी कमेटी का गठनसुलतानगंज अजगैवीनाथ धाम स्थित श्रीश्री 108 नव दुर्गा स्टेडियम स्टेशन रोड मंदिर परिसर में रविवार शाम आयोजित बैठक में नयी कमेटी के गठन में सर्वसम्मति से आना देवी को अध्यक्ष चुना गया. नव दुर्गा मंदिर में प्रतिमा बैठाने में जो भी बाधाएं आ रही थीं, वह सभी के सहयोग से दूर हो गयी. पहली बार समिति की कमान किसी महिला को सौंपी गयी है. अब तक समिति का नेतृत्व पुरुषों के हाथों में रहा है, लेकिन इस बार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आस्था और संगठन की बागडोर एक महिला को सौंप कर नयी परंपरा की शुरुआत की. प्रबुद्धजनों ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में यह सराहनीय कदम है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष आना देवी ने कहा कि माता की सेवा और समाज की भलाई ही मेरा पहला संकल्प है. नवरात्र में हर श्रद्धालु को सुविधा मिले, यही मेरी प्राथमिकता होगी. नयी कमेटी में संजय साह उपाध्यक्ष, चंदन गुप्ता सचिव, कुंदन कुमार फौजी महासचिव और विजय सिंह कोषाध्यक्ष बनाये गये. पिंटू, चिंटू, महेश पंडित और संजय गुप्ता को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में नवरात्र की तैयारी को लेकर माता के आवागमन, साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष चर्चा हुई. अध्यक्षता नव दुर्गा मंदिर अध्यक्ष संजय साह ने की. बैठक में आना देवी, बालमुकुंद पोद्दार, मुकेश कुमार सिंह, सन्नी यादव, सोनी कुमार, चंदन कुमार, राहुल यादव,सन्नी चौधरी, पुष्पेन्दर कुमार, कन्हैया कुमार, दीपक शर्मा, कुंदन पोद्दार, बिट्टू शर्मा, चंदन गुप्ता, नीरज कुमार, पंकज कुमार, मनीष गुप्ता, पिंटू कुमार, संजय गुप्ता, कारू कुमार, कैलाश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

पैदल रथयात्रा कांवर लेकर देवघर रवाना

पीरपैंती योगीवीर पहाड़ी पर बाराहाट से पैदल रथयात्रा गेरुआ धारी कांवरियों के साथ देवघर एवं बासुकी नाथ के लिए रविवार को रवाना हुई. संकीर्तन करते बाराहाट पंडाल से पिरोजपुर होते ईशीपुर काली मंदिर पहुंचा तथा गांव का भ्रमण किया. रात्रि विश्राम कर सबेरे फिर रवाना होंगे. कांवरियों ने बताया कि 28 को देवघर तथा 30 को बासुकी नाथ में दर्शन व जलार्पण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है