Bhagalpur News:

रंगरा थाना क्षेत्र के कुमादपुर गांव में सड़क हादसे में घायल वृद्धा द्रोपदी की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी.

By SANJIV KUMAR | July 1, 2025 2:06 AM

भागलपुर.

रंगरा थाना क्षेत्र के कुमादपुर गांव में सड़क हादसे में घायल वृद्धा द्रोपदी की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी. जेएलएनएमसीएच मायागंज में वृद्धा का इलाज चल रहा था. मायागंज अस्पताल में बरारी कैंप थाने की पुलिस ने वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने परिजनों का बयान भी कलमबद्ध किया है. परिजनों ने जानकारी दी है कि रविवार की शाम में वृद्धा टहल रही थी, इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पहले उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया गया. जहां सोमवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गयी. परिजनों ने बताया कि वृद्धा 90 वर्ष की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है