Bhagalpur news नवगछिया को अमृत भारत ट्रेन का सौगात
उत्तर बिहार और दक्षिण भारत के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में रेलवे ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. जोगबनी से ईरोड के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है.
उत्तर बिहार और दक्षिण भारत के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में रेलवे ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. जोगबनी से ईरोड के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. उद्घाटन अवसर पर विशेष गाड़ी सं. 06602 ‘जोगबनी–ईरोड अमृत भारत स्पेशल’ को जोगबनी स्टेशन से शाम 3:30 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा. यह आधुनिक ट्रेन पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया , मानसी, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, विजयवाड़ा, पेरम्बूर और काटपाडी होते ईरोड पहुंचेगी. नवगछिया के लोगों के लिए यह ट्रेन किसी सौगात से कम नहीं है. इस ट्रेन से यात्री आसानी से चेन्नई, बेंगलुरु, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे शहरों तक का सफर कर सकेंगे. यात्रा समय सारिणी के अनुसार 18 सितंबर की सुबह 7:20 बजे ईरोड पहुंचेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से उत्तर बिहार के यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा न सिर्फ आरामदायक होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि दशकों से नवगछिया के यात्री दक्षिण भारत की सीधी कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे. अब अमृत भारत ट्रेन से यह सपना साकार हो गया है.
ट्रेन से गिरी गांजा से भरी बोरी, लोगों ने चुन लिया
कटिहार-बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पास प्लेटफार्म नंबर दो के पूर्वी छोर के अंतिम भाग से मधुरापुर पूर्वी केबिन के पहले ट्रेन से गिरे गांजा चुनने का मामला प्रकाश में आया है. जानकरी के अनुसार गुरूवार को नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर 13164 हाटे बजारे एक्सप्रेस करीब पांच बजे डाउन लाइन पर आयी थी , ट्रेन पांच बजकर तीन मिनट पर रेलवे-स्टेशन से प्रस्थान की. लोगों ने इसी ट्रेन से एक बोरी गांजा फेंकने की बात कही. गांजा का बोरी देखते ही बच्चे-बूढ़े ,युवा सभी बिखरे गांजा को चुनने लगे . करीब आधे घंटे तक रेलवे लाइन पर गांजा चुनने की बात कही जा रही है. गांजा लूटने से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गांजा की बात हो रही है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. चर्चा है कि रेल पुलिस ने गांजा तस्कर को चिन्हित कर लिया गया होगा. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए तस्कर ने गांजा को ट्रेन से नीचे फेंक दिया हो. रेल पुलिस इस तरह की जानकारी से इंकार कर रही है. लोग गांजा के संबंध में तरह तरह के चर्चा कर रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां ट्रेन से शराब उतारी जाती है. लोगों की माने तो गांजा की बाजार में करोड़ों की कीमत होगी. थाना बिहपुर, रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी मेरे पास नहीं है. मामले की छानबीन कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
