Bhagalpur news नवगछिया में अमृत भारत एक्सप्रेस काे दिखायी हरी झंडी
कटिहार–बरौनी रेलखंड नवगछिया स्टेशन पर जोगबनी से दक्षिण भारत के ईरोड जाने वाली ट्रेन को सांसद, विधायक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
कटिहार–बरौनी रेलखंड नवगछिया स्टेशन पर जोगबनी से दक्षिण भारत के ईरोड जाने वाली ट्रेन को सांसद, विधायक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, सोनपुर मंडल के वरिष्ठ डीसीएम रोशन कुमार, सांसद प्रतिनिधि अपर्णा कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. नवगछिया स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को दक्षिण भारत की यात्रा बेहद आसान हो जायेगी. पहले लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए लोगों को कटिहार, भागलपुर या सहरसा जाना पड़ता था, लेकिन अब नवगछिया, भागलपुर, मधेपुरा, कुरसेला और आसपास के यात्री सीधे इस ट्रेन से दक्षिण भारत जा सकेंगे. संबोधन में सांसद ने कहा कि नवगछिया व भागलपुर के लोगों को दो राजधानी, दो वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. कटरिया, नवगछिया और नारायणपुर स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है.
ब्रह्मपुत्र मेल के ठहराव से पीरपैंती स्टेशन पर जश्न
ब्रह्मपुत्र मेल के ठहराव स्वीकृति मिलने के बाद आज ब्रह्मपुत्र मेल 10:30 बजे पीरपैंती स्टेशन पहुंची. राजद नेता रंजीत साहनी रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि ऐसा न हो कि यह बस चुनावी मुद्दा हो जाए और चुनाव के बाद ठहराव बंद कर दिया जाए. दो नंबर प्लेटफार्म पर रेलवे टिकट काउंटर जल्द से जल्द चालू करने की मांग की. मनोकामना संस्कार मंडपम के संस्थापक इंद्रजीत मिश्र ने बताया कि जल्द ही मालदा पटना ट्रेन का भी ठहराव होना चाहिए, जिससे पटना जाने वाले यात्रियों और युवाओं को जो खास कर वहां रह कर पढ़ाई करते हैं विशेष सुविधा मिले. पीरपैंती भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेराम शर्मा और पूर्व विधायक अमन कुमार भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत के लिए स्टेशन पहुंचे. रेलवे यात्री युवा संघ के अध्यक्ष विष्णुनंद कुमार ने ब्रह्मपुत्र मेल का पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर पुष्प वर्षा कर तथा लोको पायलट को माला पहना नारियल फोड़ कर स्वागत किया व मिठाइयां बांटी. मौके पर सचिन, गुड्डू, अभिजीत, सुमन मिश्रा, मुकेश गोस्वामी मौजूद थे.फरक्का एक्सप्रेस का शिवनारायणपुर में ठहराव पर जश्न
कहलगांव रेलवे की मंजूरी के बाद सोमवार को शिवनारायणपुर स्टेशन पर पहली बार फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव हुआ. क्षेत्र के लोगों में जश्न का माहौल है. गाड़ी के ड्राइवर और गार्ड को फूल बुके एवं मिठाई देकर शुभकामना दी गयी. मौके पर सांसद अजय मंडल, भाजपा की लीना सिन्हा, भाजपा नेता मनीष दास,पूर्व विधायक पीरपैंती रामविलास पासवान, रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष इं अमन कुमार, जैनेंद्र कुमार, अमर कुमार, राजीव कुमार, अशोक गुप्ता मौजूद थे.बेलूरघाट भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस 15743 अप का ठहराव
बेलूरघाट भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस का घोघा स्टेशन पर ठहराव हो गया है. 14 सितंबर का रात 11.24 बजे भागलपुर सांसद अजय मंडल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर मौजूद राजद नेता अरविंद भारती, संजीव चौधरी, श्याम यादव, आशीष रॉय, लालू कुमार, घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार,मंटू यादव, अनुज मंडल, प्रतीक कुमार, नीलेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर सुबोध कुमार व दिवाकर कुमार, गार्ड एनके राम, घोघा स्टेशन प्रबंधक विश्वजीत कुमार को माल्यार्पण व अंग वस्त्र से सम्मानित किया. स्टेशन पर मौजूद घोघा परिक्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व से लंबित मांग को पूरा करने के लिए भागलपुर सांसद व रेल मंत्री को धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
