bhagalpur news. टीएमबीयू के पेंशनरों के भुगतान के लिए राशि आबंटित नहीं
राज्य सरकार ने एक बार फिर टीएमबीयू के पेंशनरों को छोड़ सभी विवि को फरवरी तक के पेंशन भुगतान के लिए राशि आबंटित कर दी है
भागलपुर राज्य सरकार ने एक बार फिर टीएमबीयू के पेंशनरों को छोड़ सभी विवि को फरवरी तक के पेंशन भुगतान के लिए राशि आबंटित कर दी है. इस बाबत टीएमबीयू के पेंशनर संघर्ष मंच के संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह ने कहा कि विगत 18 मार्च को रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने पेंशनरों को आश्वस्त किया था कि उनके हिस्से की राशि विवि में जमा है और प्राथमिकता देते हुए जनवरी और फरवरी का पेंशन दिया जायेगा. अत्यंत दुखद है कि 26 मार्च को वेतन का भुगतान तो कर दिया गया, लेकिन पेंशनरों की सुध नहीं ली गयी. ऐसे में टीएमबीयू के सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारी व पारिवारिक पेंशन की हकदार महिलाओं को आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है. कहा कि मामले को लेकर गुरुवार को पेंशनर संघर्ष मंच के तत्वावधान में विवि परिसर स्थित शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा के पास हल्ला बोल संघर्ष शुरू किया जायेगा. अद्यतन पेंशन भुगतान होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. लॉ व एमबीए की 28 को होनी वाली परीक्षा की तिथि बढ़ी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
