Bhagalpur news परिधि की ओर से वैकल्पिक रोजगार कार्यशाला का आयोजन

कहलगांव कोवा पुल के समीप साेमवार को एक गेस्ट हाउस में परिधि की ओर से मछुआरा वैकल्पिक रोजगार कार्यशाला हुई.

By JITENDRA TOMAR | October 13, 2025 11:11 PM

कहलगांव कोवा पुल के समीप साेमवार को एक गेस्ट हाउस में परिधि की ओर से मछुआरा वैकल्पिक रोजगार कार्यशाला हुई. गंगा मुक्ति आंदोलन के योगेंद्र सहनी ने प्रतिभागियों और फैसिलिटेटर का स्वागत किया. परिधि के निदेशक उदय ने कहा कि जब मछली घट रही है, तो हमें ऐसे रोजगार की ओर बढ़ना पड़ेगा, जिसमें पैसा ज्यादा मिले व महिलाओं को घर बैठे काम. वैकल्पिक रोजगार कार्यशाला को दो खंडों में विभक्त कर पहले खंड में मत्स्य उत्पाद में वैल्यू एडिशन कर रोजगार बढ़ाने में जूट से आभूषण व इंटीरियर डेकोरेशन बनाने का प्रशिक्षण दिया. वैल्यू एडिशन प्रशिक्षण की रिसोर्स पर्सन पूर्णिया से आयी अंजना प्रसाद ने मछली का अचार, कटलेट, मोमो, समोसा, रोल, बर्गर बनाने की विधि बतायी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का दूसरे फेज में डिमांस्ट्रेशन दिया जायेगा. दूसरे खंड में आद्या आनंद ने कान, नाक, गला व हाथ में पहनने वाले गहने बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. रांची से आये नीरज वर्मा ने यहां का लोकेशन व डॉल्फिन सेंचुरी को देख कहा कि यहां नदी में केज फिशिंग व घर की छत और खाली जमीन पर बायो फ्लैक्स विधि से मत्स्यपालन की असीम संभावना है. कार्यक्रम में पांच दर्जन से भी अधिक महिलाओं ने वैकल्पिक रोजगार के गुर सीखे. मौके पर किरण देवी, कुंज बिहारी, रीता देवी, रीना देवी, मनोज कुमार, जूली देवी, द्रोपदी, नरेश सिंह, रोहित कुमार मौजूद थे.

डेंगू-मलेरिया को लेकर नप ने शुरू किया फॉगिंग अभियान

मच्छरों के प्रकोप व डेंगू-मलेरिया के खतरे को देख नप सुलतानगंज ने फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया है. सभी वार्डों में गठित विशेष टीम गलियों, मोहल्लों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है, ताकि किसी वार्ड में मच्छरों का प्रकोप न रह सके. टीम को सुबह-शाम फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद का उद्देश्य है कि शहरवासी मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित रहें. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि बरसात के बाद मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है, जिससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने नागरिकों से अपने घरों व आसपास पानी जमा न होने देने की अपील की व नियमित सफाई करने व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है