bhagalpur news.अंक में छेड़छाड कर दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को पास कराने का आरोप

टीएमबीयू में अंक में छेड़छाड़ कर दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को पास कराने का मामला सामने आया है. इसे लेकर कुछ छात्रों ने राजभवन में लिखित शिकायत की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 12:27 AM

भागलपुर टीएमबीयू में अंक में छेड़छाड़ कर दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को पास कराने का मामला सामने आया है. इसे लेकर कुछ छात्रों ने राजभवन में लिखित शिकायत की थी. इसमें 25 विद्यार्थियों को रोल व रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित है. दिये आवेदन में बताया गया है कि मामला स्नातक पार्ट टू परीक्षा 2023 का है. पास कराये सभी छात्र इंग्लिस ऑनर्स के हैं. परीक्षा सेंटर का नाम भी लिखा है. राजभवन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीएमबीयू को मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. मामला प्रकाश में आने के बाद विवि प्रशासन हरकत में आ गया है. इस बाबत पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. उधर, परीक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि उनके योगदान देने से पहले का मामला है. टेबुलेटर की मिली भगत का लगाया आरोप राजभवन को भेजे पत्र में छात्र ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में अधिकारी व टेबुलेटर की मिली भगत से फेल को पास करने का खेल किया जा रहा है. इसके लिए एक विशेष कॉलेज से मोटी रकम भी लिया गया है. ऐसे में उत्तरपुस्तिका व अंकपत्र में दिये गये अंक और टेबुलेशन रजिस्टर में अनियमितता बरती गयी है. छात्र ने आरोप लगाते हुए आवेदन में कहा कि पूरे मामले में टेबुलेटर द्वारा पैसे लेकर धांधली बरती गयी है. आवेदन में कहा कि पार्ट टू परीक्षा 2024 के विज्ञान संकाय में विवि का सभी रिजल्ट अमुख टेबुलेटर द्वारा ही तैयार किया गया है. इसमें भी धांधली बरती गयी है. राजभवन से अनुरोध किया है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये. मामले को लेकर कमेटी ने शुरू की जांच राजभवन से पत्र आने के बाद विवि प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कमेटी ने दो दिन पहले मामले को लेकर राजभवन से प्राप्त पत्र के आधार पर बिंदुवार विस्तार से चर्चा की. बताया जा रहा है कि अगली बैठक जल्द बुलायी गयी है. कमेटी में प्रो अशोक कुमार ठाकुर संयोजक है. जबकि डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह व परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार सदस्य हैं. बिना रजिस्ट्रेशन छात्रों को आया था अंक टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे के कार्यकाल में पार्ट वन की परीक्षा में बिना रजिस्ट्रेशन के ही विद्यार्थियों को परीक्षा में अंक मिल गया था. मामला प्रकाश में आने के बाद विवि में हड़कंप मचा था. इस बाबत पूर्व कुलपति ने प्रो योगेंद्र के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी. इसमें कुछ अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के विद्यार्थी का नाम सामने आया था. हालांकि, विवि प्रशासन ने ऐसे सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दिया था. प्रो योगेंद्र ने कहा कि करीब 1600 ऐसे विद्यार्थी थे. जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर था ही नहीं. इसके बाद भी परीक्षा में बैठागया गया. उन्हें अंक भी दिया गया. बताया कि जांच में एक और मामला सामने आया था. इसमें जिस विषय में रजिस्ट्रेशन है. विद्यार्थी दूसरे विषय में परीक्षा दिया था. हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद रिजल्ट को रोक दिया गया था. कोट मामले की जांच शुरू हो गयी है. परीक्षा विभाग से मामले से संबंधित सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. जांच पूरा होने के बाद कुलपति को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. – प्रो अशोक कुमार ठाकुर, कमेटी के संयोजक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है