bhagalpur news. रेलवे स्टेशन पर बनेगा इंटर लाकिंग सिस्टम, एक जगह से सभी ट्रेनों का होगा कंट्रोल: डीआरएम

डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षण.

By KALI KINKER MISHRA | December 28, 2025 11:51 PM

-डीआरएम मनीष कुमार भागलपुर में मंदार हिल स्टेशन का किया निरीक्षण, सुधार के कई निर्देश दिए- जल्द शुरू होगा यार्ड रिमाडलिंग का काम, सर्कूलेटिंग एरिया में यूरिनल की जगह को किया जायेगा ठीक भागलपुर रेलवे स्टेशन के ट्रेनों के परिचालन को अब इलेट्रिफकेशन मोड में जल्द किया जायेगा. स्टेशन के कोचिंग यार्ड के बगल में इलेक्ट्रानिक सेंट्रल पैनल बनेगा. इसके साथ दो टीआइ हर्ट भी बनेगा. रविवार को मंदार हिल सेक्शन का निरीक्षण करने के बाद देर शाम भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के बाद डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कही. उन्होंने बताया कि भागलपुर में अब इलेट्रानिक इंटर लाकिंग सिस्टम बनेगा. इसी जगह से सभी ट्रेनों का कंट्रोल होगा. उन्होंने बताया कि दो टीआइ हर्ट भी बनेगा. इसके बनने के बाद वेस्ट व ईस्ट पैनल को हटाया जायेगा. जल्द ही भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमॉडलिंग व दो- तीन नंबर प्लेटफॉर्म के लंबाई बढ़ाने का काम होगा.

डीआरएम ने सर्कूलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया. निर्देश दिया कि सर्कूलेटिंग एरिया में यूरिनल की जगह को ठीक किया जाये. यह भी कहा कि इस एरिया में गंदगी फैलाने व दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. स्टेशन के दोनों गेट पर एक भी गाड़ी खड़ी न हो, जिससे यात्रियों को स्टेशन आने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

मंदार हिल स्टेशन पर अधिकारियों व कार्य एजेंसी को लताड़

इससे पूर्व मंदार हिल स्टेशन का भी निरीक्षण किया. निर्माण कार्य में पायी जा रही गड़बड़ी को देखकर संबंधित पदाधिकारी और निर्माण कार्य एजेंसी को जमकर फटकार लगायी. निर्माण कार्यों में पायी गयी अनियमितताओं पर उन्होंने गहरी नाराजगी जतायी. नये स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास पूर्व के लगे खंभे को हटवाने, रैंप बनवाने के साथ-साथ बनाये गये शौचालय निर्माण की वायरिंग के सुधार के लिए इलेक्ट्रिकल ऑफिसर को आवश्यक निर्देश दिये. जगह-जगह बेहतर प्लास्टर नहीं देख उन्होंने नाराजगी जतायी. बीच रास्ते में रैंप के पास अर्थिंग को देखकर उसे वहां से हटाने का निर्देश दिया. रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा. पदाधिकारी के साथ उन्होंने पटरी के कलेम्प में लगाने वाले ग्रीस का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारी को वहां लगाए जा रहे तेल को बंद कर वहां पर ग्रीस लगाने की सलाह दी. डीआरएम ने स्पष्ट कहा कि मंदार हिल एक महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थल है. प्रतिदिन यहां पर सैकड़ों की संख्या में सैलानी भ्रमण को आते हैं. ऐसे में मंदार

रेलवे स्टेशन यात्राओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और उच्च गुणवत्ता वाली होनी चाहिए.

इस अवसर पर डीआरएम के साथ मालदा मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिनमें सीनियर डीइएनसी नीरज कुमार वर्मा, डीओएम अमरेन्द्र कुमार मौर्य, डीसीएम कार्तिक सिंह, डीएमई (सी एंड डब्ल्यू), रत्नेश कुमार, डीएसटीई राजेन्द्र कुमार, डीईई/टीआरडी मो. खुर्शीद अहमद, डीईई-ओपी राज बहादुर चौहान, डीएमई (ईएनएचएम) प्रदीप दास डीएफएम प्रवीण कुमार, स्टेशन अधीक्षक संजीव स्नातक सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है