bhagalpur news. लोहापट्टी को लेकर हर दावे फेल, जलजमाव से परेशान रहे दुकानदार व ग्राहक
सरकारी छुट्टियों के दो दिनों में शहर की स्थिति नारकीय हो गयी. दरअसल, सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग नहीं हो सकी है
भागलपुर
सरकारी छुट्टियों के दो दिनों में शहर की स्थिति नारकीय हो गयी. दरअसल, सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग नहीं हो सकी है. निगम के जिम्मेदार कर्मचारी छुट्टी मनाने में रह गये. एजेंसियों ने जैसे-तैसे सफाई की. परिणाम यह रहा कि कहीं सफाई हुई, तो कहीं कचरे का ढेर लगा रहा. हालांकि, कुछ जगहों पर संडे को सफाई होते दिखा, लेकिन लोहापट्टी को लेकर हर दावे फेल साबित हुये. लोहापट्टी इलाके में लगातार जलजमाव की समस्या हो रही है. रविवार को भी नाले का पानी सड़क पर भर गया और इससे दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिन बारिश यहां की सड़क पर पानी भरा रहा. यह पानी नाली के ओवरफ्लो होने की वजह से रही. इसके पहले के नगर आयुक्त जो थे, वह तो बीच-बीच में जाकर लोहापट्टी की स्थिति को देख भी लिया करते थे. निर्देश, हिदायत, कार्रवाई के खौफ से स्थिति में सुधार हो रहा था, लेकिन अब व्यवस्था पुरानी पटरी पर आ गयी है. इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है.
राधा रानी सिन्हा रोड में कचरा का उठाव नहीं
भीखनपुर से होते माउंट असीसी जूनियर सेक्शन के रास्ते बड़ी पोस्ट ऑफिस जाने वाले रूट में पांच से अधिक जगह सड़क पर कचरा फैला रहा. स्थानीय निवासी ने बताया कि रविवार को इसी तरह कचरा पसरा रहता है. वहीं, घंटाघर से राधा रानी सिन्हा रोड में भी कचरा का उठाव नहीं हुआ. हालांकि, एसएम काॅलेज मोड़ से बड़गाछ चौक स्थित हनुमान मंदिर इलाके में सफाई की गयी. कचरा उठाव के साथ सड़क पर ब्लिचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव किया गया. क्योंकि, रामनवमी को लेकर काफी संख्या में लोग बड़गाछ चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
