bhagalpur news.विक्रमशिला, वनांचल सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगी स्टेशन की जानकारी
भागलपुर से खुलने वाली ट्रेनों में अलार्म सिस्टम लगेगा.
– रात्रि में सफर कर रहे यात्री बेफिक्र हो सो पायेंगे, स्वत: मिलेगी यह जानकारी कि उनका स्टेशन आने वाला हैललित किशोर मिश्र, भागलपुरमेट्रो व वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर अब भागलपुर से खुलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में सवार यात्रियों आने वाले स्टेशनों की जानकारी मिलेगी. ट्रेनों में डिजिटल अलार्म लगाया जायेगा. रेलवे द्वारा इसकी शुरुआत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कर दी है. जल्द ही प्रीमियम ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में तो बोगी में अंदर के दरवाजे के पास ही डिजिटल इस्क्रॉल चलता रहता है. जिसमें स्टेशन का नाम आता है.
अलार्म से सबसे अधिक सुविधा रात में सफर कर रहे यात्रियों को मिलेगी. अक्सर ऐसा होता है कि रात में यात्री सोया रहता है और उन्हें उतरने वाले स्टेशन की जानकारी नहीं मिल पाती है. इस सिस्टम से लग जाने से स्टेशन पहुंचने से कुछ मिनट पूर्व स्टेशन की सूचना प्रसारित की जायेगी. ताकि यात्री ट्रेन अपने सामान के साथ तैयार होकर स्टेशन पर बगैर अफरातफरी के उतर सके.– विक्रमशिला, गरीब रथ, वनांचल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में लगेगा सिस्टम
यह सिस्टम भागलपुर से खुलने वाली व मालदा स्टेशन होकर भागलपुर स्टेशन होकर जाने वाली ट्रेनों में लगाये जायेंगे. भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ ,एलटीटी एक्सप्रेस, अजमेर एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, भागलपुर- जय नगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में यह सिस्टम लगेंगे.
– अब कोच अटेंडेंट यात्रियों को नहीं देते स्टेशन आने की जानकारी
पहले एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को रात में कोच अटेंडेंट की ओर से जानकारी दी जाती थी कि आपका स्टेशन आने वाला है. अब ऐसा नहीं हो रहा है. रात में जानकारी नहीं मिलने से कई बार ऐसा हो चुका है यात्री अपने स्टेशन पर उतरने से वंचित रह गया हो, या अफरातफरी में उतरने के लिए मजबूर हुआ हो.– कोट
– अलार्म सिस्टम पहले भागलपुर से खुलने वाली प्रीमियम ट्रेनों में लगायी जायेगी. इसके बाद इसके बाद सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में इसे लगाया जायेगा. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. रेलवे सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराने के प्रति प्रतिबद्ध है.
शिव कुमार प्रसाद, एडीआरएम, मालदा डिवीजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
