bhagalpur news. धुरी यादव हत्याकांड मामले में अजय मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर

भागलपुर शहर के चर्चित हत्याकांडों में एक धुरी यादव हत्याकांड में मंगलवार को मुख्य आरोपी मास्टर माइंड अजय मिश्रा ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 10, 2025 12:26 AM

भागलपुर शहर के चर्चित हत्याकांडों में एक धुरी यादव हत्याकांड में मंगलवार को मुख्य आरोपी मास्टर माइंड अजय मिश्रा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. भागलपुर व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 की अदालत में अजय मिश्रा ने सरेंडर किया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया. जानकारी मिली है कि न्यायालय की तारीख पर लगातार अजय मिश्रा अनुपस्थित नहीं हो रहा था. जमानती वारंट निर्गत नहीं होने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर अजय मिश्रा के विरुद्ध पहले गैरजमानती फिर इश्तेहारी वारंट जारी किया गया था. इसके बाद भी अजय लगातार फरार चल रहा था. अब कुर्की वारंट जारी किये जाने की तैयारी थी. लेकिन अजय मिश्रा ने एकाएक कोर्ट में उपस्थित हो कर सरेंडर कर दिया. मालूम हो कि अजय मिश्रा पूर्व में भी इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत प्राप्त कर चुका है. चार नवंबर 2019 को हुई थी धूरी यादव की हत्या शूटरों ने धूरी यादव की हत्या चार नवंबर 2019 को गोली मार कर की थी. मामले में आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद बात सामने आयी थी कि पुरानी रंजिश और जमीन विवाद में धुरी यादव की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस अनुसंधान में बात सामने आयी है कि हत्या से पहले अपराधियों को धुरी यादव के घर के पास ही एक लॉज में ठहराया गया था, जहां से अपराधी कई दिनों तक धुरी यादव की गतिविधि को वाच करते रहे और रेकी भी करते रहे. मामले की प्राथमिकी धुरी यादव के भाई शिशुपाल भारती ने दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है