शादी के चार दिन बाद प्रेमी को ‘भाई’ बताकर लाई दुल्हन, ससुराल में खुला राज तो मच गया बवाल

Bihar News: भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने शादी के महज तीन दिन बाद अपने पति को छोड़ दिया. खास बात यह रही कि वह अपने प्रेमी को ‘भाई’ बनाकर ससुराल लेकर आई थी, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो घर में हंगामा मच गया और रिश्तों का तानाबाना टूट गया.

By Abhinandan Pandey | April 23, 2025 9:54 AM

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसने पूरे गांव को चकित कर दिया है. यहां हाल ही में शादी के बंधन में बंधी एक नवविवाहिता ने शादी के तीन दिन बाद ही अपने पति और ससुराल वालों से नाता तोड़ लिया. वजह थी उसका पुराना प्रेमी, जिसे वह शादी के बाद ससुराल ‘भाई’ बताकर ले गई थी.

चार दिन पहले हुई थी शादी

मामले के अनुसार, युवती की शादी 18 अप्रैल को हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उसने अपने प्रेमी को ससुराल बुलाया और परिजनों को यह कहकर चुप कराया कि वह उसका सगा भाई है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन घरवालों को कुछ हाव-भाव से शक हुआ और जब सच्चाई सामने आई तो घर में हड़कंप मच गया.

ससुराल में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

दुल्हन ने खुद यह स्वीकार किया कि वह इस शादी से खुश नहीं है और अपने पुराने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. बात यहीं नहीं थमी मायके से लड़की के परिजन भी ससुराल पहुंच गए. ससुराल में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. काफी मान-मनौव्वल और बहस के बाद आखिरकार लड़की को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया.

घटना की हो रही चर्चा

इस अजीबो-गरीब घटना से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग इसे एकतरफा प्रेम और पारिवारिक विश्वास के साथ खिलवाड़ का उदाहरण मान रहे हैं. फिलहाल, इस मामले को लेकर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन सामाजिक स्तर पर यह मामला गहरी हलचल पैदा कर चुका है.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और गायिका अनुपमा यादव जाएंगी जेल! इस मामले में कोर्ट ने भेजा समन