bhagalpur news. हीट स्ट्रोक के मरीजों के इलाज के लिए एडवायजरी जारी
गर्म हवा व लू चलने से लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं
By ATUL KUMAR |
April 5, 2025 1:18 AM
भागलपुर
...
गर्म हवा व लू चलने से लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं. इसके इलाज को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने हेल्थ एडवायजरी जारी की है. इसको लेकर मायागंज अस्पताल, मॉडल अस्पताल समेत जिले के विभिन्न अस्पतालों में लू वार्ड बनाये गये हैं. यहां पर ओआरएस, जिंक, स्लाइन व डायरिया की दवा व जांच की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि मॉडल अस्पताल परिसर में वातानुकूलित 10 बेड का वार्ड तैयार किया गया है. इधर, प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. ओपीडी में रोगियों के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था, ठंडा पानी व पंखे की व्यवस्था की गयी है. डॉक्टरों के अनुसार हीट स्ट्रोक से मरीजों की जान भी जा सकती है. धूप में निकले लोगों के शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ जाता है. इसे हाइपरथर्मिया भी कहा जाता है. हीट स्ट्रोक होने पर तुरंत इलाज कराना जरूरी है. इससे चक्कर आना, बेहोशी के लक्षण होते हैं. हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए लंबे समय तक धूप में न रहें. बाहर निकलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पियें. हल्के, ढीले कपड़ा पहनने के साथ सिर को हमेशा ढककर रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है