bhagalpur news. दोबारा जांच में भी गला दबा कर भोजपुरी अभिनेत्री अमृता की हत्या की पुष्टि
जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा की मौत मामले में दोबारा जांच में भी हत्या गला दबा कर किये जाने की बात सामने आयी है.
जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा की मौत मामले में दोबारा जांच में भी हत्या गला दबा कर किये जाने की बात सामने आयी है. सोमवार को भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कांड की समीक्षा कर कई बिंदुओं पर जांच आगे बढ़ाने और कार्रवाई को लेकर थानेदार को निर्देशित किया गया है. समीक्षा के क्रम में बात सामने आयी है कि अमृता के रिश्तेदार, सभी संबंधियों सहित 12 से 15 लोगों से पूछ ताछ की गयी. बिसरा रिर्पोट की भी जांच सामने आ चुकी है. रिर्पोट सामान्य है. मतलब अमृता की मौत किसी जहरीला पदार्थ खाने से नहीं हुई है. इन बिंदुओं पर भी होगी जांच
जानकारी मिली है कि अब पुलिस अभिनेत्री की मोबाइल की जांच करेगी. जिससे यह पता चलेगा कि वह किन लोगों के साथ चैटिंग करती थी और किन लोगों के संपर्क में थी. कहीं उनके मोबाइल के साथ छेड़छाड़ तो नहीं किया गया है. शव जिस कपड़े के फंदे से लटका मिला था उसकी जांच से यह पता चलेगा कि जिससे उसका शव लटका मिला था वह कितना मजबूत है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आत्महत्या बन गया हत्या का मामला
घटना के वक्त परिजनों ने कहा था कि अमृता ने फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली है. अमृता का अंतिम व्हाटस एप स्टेटस भी खुदकुशी की ओर से इशारा कर रहा था. पुलिस भी आत्महत्या मान कर प्राथमिक जांच कर रही थी. इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी. इसमें स्पष्ट था कि अमृता की मौत गला दबाने से हुई है. रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी ने डॉक्टर की टीम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का रि-एग्जामिन किये जाने का आग्रह किया था. चिकित्सकों द्वारा फिर से की गयी मामले की जांच में गला दबा कर हत्या करने की बात सामने आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
