bhagalpur news. विधानसभा चुनाव : अब शुरू होगी धारा 107, 110 और क्षेत्र बदर की कार्रवाई

समीक्षा भवन में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 3, 2025 10:40 PM

समीक्षा भवन में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. एसआइआर के दौरान प्राप्त आवेदनों प्रपत्रों के निष्पादन की विधानसभावार समीक्षा की गयी. डीएम ने निर्देशित किया कि आवेदन निष्पादन के दौरान इसका क्रॉस वेरिफिकेशन भी करवा लें और पांच दिनों में निष्पादन कर लें. सीएपीएफ के अवसान स्थल का सत्यापन सभी बीडीओ को दिया गया. मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा का भी सत्यापन बीडीओ करेंगे. सभी बीडीओ अपने सेक्टर पदाधिकारी, एसएसटी, एफएसटी की सूची देख लेंगे. कोई बदलाव की जरूरत होने पर जिला मुख्यालय को सूचित करेंगे. डीएम ने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भेद्यता (वल्नरेबिलिटी) की मापी जल्द कर लेंगे. सभी बीडीओ को सीएपीएफ के लिए बूथ टैगिंग की प्लानिंग अभी से कर लेंगे. तीनों एसडीओ व सीडीपीओ विधि व्यवस्था से संबंधित कार्रवाई के आंकड़े संकलित कर लेंगे. साथ ही बीएनएसएस की धारा 107 और 110 के तहत व बॉन्ड डाउन की कार्रवाई और क्षेत्र बदर के लिए विधिवत थाना स्तर से प्रस्ताव भेजेंगे. बूथ से सड़क की संपर्कता की जांच कर लेंगे. संपर्क सड़क खराब रहने पर निर्माता विभाग मरम्मत का प्रस्ताव भेजेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र व मतदाता की संख्या आदि की मार्किंग करा लेंगे. सभी इआरओ अपने डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करेंगे. अधिकतम 30 बूथ पर एक रिसीविंग सेंटर बनाया जायेगा, ताकि पीठासीन पदाधिकारी को इवीएम जमा करने में ज्यादा समय न लगे. नजदीक में ही वाहन पड़ाव स्थल व पेट्रोल पंप का चयन भी होगा. वाहनों पर बूथ नंबर का स्टीकर सटा रहेगा. वाहन चालकों को तेल का कूपन पहले ही उपलब्ध करा दिया जायेगा. डीइओ को मतदान केंद्रों के साथ रसोइयों की टैगिंग और आइसीडीएस के डीपीओ को सेविका सहायिका की टैगिंग कर देने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (राजस्व) दिनेश राम सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. नवगछिया व कहलगांव के एसडीओ और सभी बीडीओ ऑनलाइन जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है