bhagalpur news. बीते 10 वर्षों में मतदान के दौरान व्यवधान करनेवाले अपराधियों पर होगी कार्रवाई

समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक हुई.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 4, 2025 10:40 PM

समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. डीएम ने तीनों एसडीओ व एसडीपीओ को निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारी कर लें. बीएनएसएस की धारा 126, 135 के अंतर्गत थानावार बॉन्ड डाउन की कार्रवाई कर लें. अवैध हथियारों की जप्ती कर लें. गत 10 वर्षों के अंदर के चार्जशीटर, संप्रदायिक व जाति विवाद, मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करनेवाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें. डीएम ने कहा कि सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष चुनावी सभा स्थल के लिए निरीक्षण कर के उसकी क्षमता अंकित करते हुए सूची बनायेंगे. सीएपीएफ के आवासन स्थल निरीक्षण करेंगे. वहां शौचालय व पेयजल की स्थिति का आकलन करेंगे. यदि शौचालय निर्माण करने की आवश्यकता हो, तो इसका प्रस्ताव उपलब्ध करायेंगे. चुनाव का प्रेस नोट जारी होने के बाद इआरओ, आरओ बन जायेंगे. एइआरओ, एआरओ बन जायेंगे. लिहाजा सभी इआरओ चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां शुरू कर लेंगे. सभी कार्यों के लिए एक अंतिम समय सीमा का निर्धारण भी कर लेंगे. विधि व्यवस्था कोषांग थानावार शस्त्र सत्यापन कर लेंगे. वाहन कोषांग वाहनों का आकलन करेगा. साथ ही सभी बीडीओ भी चुनाव के दौरान लगाये जानेवाले वाहनों का आकलन कर लेंगे. फ्लैग मार्च के लिए रूट चार्ट बना लेने का निर्देश दिया गया, ताकि संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च लगातार करवाया जाता रहे. मतदान केंद्रों का रूट अभी से ही बना लेने को कहा गया. मतदान केंद्रों के क्लस्टर पर एक नोडल पदाधिकारी लगाने को कहा गया, ताकि किसी पोलिंग पार्टी को रास्ता पूछने के बारे में पता बता सके. प्रत्येक प्रखंड में हैलीपैड के लिए स्थलों का चयन अक्षांश-देशांतर के साथ करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराने कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है