bhagalpur news. ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्टर्ड बच्चों का नामांकन नहीं लेने वाले निजी स्कूलों पर हो सकती है कार्रवाई

जिले के निजी स्कूल जो ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं और रेंडमाइजेशन के बाद बच्चों के नामांकन के लिए स्कूल आवंटित किया था

By ATUL KUMAR | March 28, 2025 12:48 AM

भागलपुर जिले के निजी स्कूल जो ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं और रेंडमाइजेशन के बाद बच्चों के नामांकन के लिए स्कूल आवंटित किया था. इसके बाद भी कुछ स्कूलों ने नामांकन नहीं लिया है. उन स्कूलों के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग कार्रवाई के मूड में है.

बताया जा रहा है कि शिक्षा के अधिकार नियम के अंतर्गत ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्टर्ड स्कूलों में 25 फीसदी अलाभकारी व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इस बाबत अभिभावकों द्वारा शिकायत की गयी है कि शहर के कुछ निजी स्कूल में अलॉटमेंट के बाद भी बच्चों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है. जिला शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में 336 निजी स्कूल है. इसमें नामांकन के लिए 679 आवेदन प्राप्त हुआ था. जबकि 636 आवेदन के आधार पर बच्चों का नामांकन लिया गया है. 25 बच्चों का नामांकन अबतक नहीं हो सका है.

जिला शिक्षा विभाग मामले को लेकर अप्रैल में निजी स्कूलों की जांच शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर टीम गठित की जायेगी. जांच के क्रम में कोई स्कूल बिना रजिस्ट्रेशन के चलाते हुए पाया जाता है, तो स्कूल को सील कर जुर्माना वसूला जायेगा.

दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने शिक्षा के अधिकार के नियम के तहत निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दूसरे चरण के तहत नामांकन की तिथि जारी कर दी है. इच्छुक छात्र के अभिभावक 10 अप्रैल तक ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फिर 26 से 12 अप्रैल तक आवेदन का सत्यापन किया जायेगा. 15 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से सत्यापित आवेदनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्कूल आवंटित किया जायेगा. इसके बाद 16 से 25 अप्रैल तक बच्चों का नामांकन लिया जायेगा.

कोट

मामले को लेकर निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी. कमेटी गठित कर जिले भर के निजी स्कूलों के रजिस्ट्रेशन की जांच करायी जायेगी. गड़बड़ी मिलने पर स्कूल को सील किया जायेगा. साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा.

राज कुमार शर्मा, डीईओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है