नवगछिया परवत्ता थाना की पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित जगतपुर के विनीत यादव पिता लेलू यादव उर्फ लालदो यादव है. दो जनवरी को रंजीत यादव बासा पर भैस का दूध दूह रहा था. जमीन विवाद में पड़ोसी ने हथियार व लाठी डंडे से पीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घायल को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया था. भागलपुर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. पत्नी सोनी देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें बताया गया दो वर्ष से सुरेश यादव से जमीन का विवाद था. हम लोग घर बना रहे है. हम लोगों के हिस्से 13 फीट जमीन है, जिसमें चार फीट वह लोग रास्ता मांग रहे थे. रास्ता नहीं देने पर उन लोगों हमारे पति की लाठी, डंडा, दबिया से मारपीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया.
गंगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना में आयी तेजी
सुलतानगंज गंगा के अधिशेष जल को लिफ्ट कर बांका व मुंगेर जिले के जलाशयों तक पहुंचाने वाली बहुप्रतीक्षित गंगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के तहत कमरगंज क्षेत्र में कार्य में तेजी आ गयी है. कमरगंज के समीप इंटकवेल के चिह्नित स्थल के समीप में मिट्टी गिराने व भराई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. गंगाजल को बडुआ जलाशय तक ले जाने की व्यवस्था की जा रही है. कंपनी के सहायक मैनेजर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मिट्टी भराई का कार्य लगातार किया जा रहा है और किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस वर्ष के अंत तक परियोजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. करीब 1627 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत गंगा नदी के जल को लिफ्ट कर बडुआ एवं खड़कपुर जलाशयों तक पहुंचाया जाएगा. परियोजना के पूर्ण होने के बाद हजारों किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सीधा लाभ पहुंचेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
