Bhagalpur news राज्य सरकार से 14 को सम्मानित होगी नवगछिया की अभिलाषा

नवगछिया ज्ञान भवन गांधी मैदान पटना में 14 अक्टूबर को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से खेल सम्मान समारोह होगा.

By JITENDRA TOMAR | October 11, 2025 12:03 AM

नवगछिया ज्ञान भवन गांधी मैदान पटना में 14 अक्टूबर को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से खेल सम्मान समारोह होगा. समारोह में नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ की एक महिला खिलाड़ी जो नवगछिया महदतपुर गांव के केदार सिंह व अंजली कुमारी की पुत्री अभिलाषा कुमारी को सम्मानित किया जायेगा. अभिलाषा 26 से 29 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ महाराष्ट्र में आयोजित 70वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहने वाले बिहार राज्य टीम की सदस्य थी. अभिलाषा ने अपने प्रदर्शन से बिहार राज्य व नवगछिया पुलिस जिले का गौरव बढ़ाया है. जानकारी राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी.

बाढ़ व कटाव की परेशानी से जूझ रहे गोपालपुर विस क्षेत्र के मतदाता

चुनाव की सुगबुगाहट होते गोपालपुर विस क्षेत्र की समस्या की चौक चौराहों पर चर्चा शुरू हो गयी है. बाढ़ व कटाव की त्रासदी से गोपालपुर, इस्माईलपुर व रंगरा चौक की बड़ी आबादी प्रतिवर्ष प्रभावित होती है.सरकार ने अबतक बाढ़ व कटाव से विस्थापित परिवारों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की है. विस्थापित तटबंध, सड़क, रेलवे लाइन के किनारे खानाबदोश की तरह रहने को विवश हैं. बाढ़ व कटाव से गोपालपुर प्रखंड के बाबू टोला कमलाकुंड, बिंद टोली, सैदपुर, बीरनगर, बुद्धूचक, डमरिया, अजमाबाद, सुकटिया बाजार पूरी तरह से प्रभावित रहता है. अधिकतर विस्थापित परिवार को न तो वासभूमि मिली है और न ही पिछले दो वर्षों से जीआर राशि मिल रही है. रंगरा चौक के तिनटंगा दियारा में गंगा के कटाव से ज्ञानीदास टोला में पिछले दो-तीन वर्षों में दो सौ से अधिक घर नदी में समा गये हैं. कोसी नदी से सधुआ, चापर, मदरौनी, सहोता, कोसकीपुर व जहांगीरपुर बैसी में लोग बाढ़ व कटाव से परेशान रहते हैं. इस्माईलपुर प्रखंड की दो पंचायतें बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित रहती हैं. गोपालपुर व इस्माईलपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी प्रतिवर्ष बाढ़ का पानी प्रवेश करने से नवगछिया में संचालित होने लगता है, जिससेलोगों को काफी परेशानी होती है. गोपालपुर विस क्षेत्र के मतदाता इस चुनाव में अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है