bhagalpur news. संदेहास्पद स्थिति में वैशाली जिले के युवक की गोराडीह में मौत

गोराडीह के रामचंद्रपुर के पास वैशाली जिले के रामचंद्रपुर के पास शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 29, 2025 9:46 PM

गोराडीह के रामचंद्रपुर के पास वैशाली जिले के रामचंद्रपुर के पास शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी है. शनिवार को जेएलएनएमसीएच मायागंज पहुंचे परिजनों ने युवक की शिनाख्त की है. युवक वैशाली जिले के विदुपुर के गोवर्धन गांव निवासी विजेंद्र राम का 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के पिता ने बरारी थाना पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दिया है. सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने की बात दोस्तों द्वारा कही जा रही है, लेकिन वास्तविकता क्या है या छानबीन का विषय है. पिता को नहीं पता, गोराडीह क्या करने आया था शिवम

पिता विजेंद्र राम ने बताया कि यह उनकी समझ से बाहर है कि उसका पुत्र गोराडीह क्या करने आया था. यहां आसपास दूर-दूर तक कोई संगे-संबंधी नहीं हैं. पिता ने बताया कि 26 नवंबर को उनके पुत्र ने कहा कि वह सोनपुर मेला देखने जा रहा है, दो दिन बाद घर वापस आयेगा. 28 नवंबर को शिवम के भाई सागर के मोबाइल पर सोशल मीडिया एप के माध्यम से कॉल किया गया कि शिवम हादसे में घायल हो गया है. उसका इलाज मायागंज में चल रहा है. पिता ने बताया कि शनिवार को जब वह अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसके पुत्र का शव स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ था. पिता ने बताया कि शिवम के साथ उसका दोस्त कौन था, उसके बारे में वह कुछ पता नहीं है.

मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट निकला फर्जी

गोराडीह पुलिस ने बताया कि सड़क पर जख्मी अवस्था में पड़े दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा था. दोनों की स्थिति गंभीर थी. और दोनों कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे. घटना स्थल से पुलिस ने युवक की बाइक को जब्त कर लिया. जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि बाइक का नंबर प्लेट फर्जी है. नंबर के सहारे पुलिस ने बाइक के मालिक का पता लगाया और उससे संपर्क किया तो उसके मालिक ने कहा कि उसकी बाइक उसके पास है. मृतक के पिता ने इस बात को स्वीकार किया कि साइकिल चोरी के मामले में उसका पुत्र आरोपित था. पिता ने बरारी थाना पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया है. पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र के अज्ञात दोस्त ने बताया था कि शिवम की बाइक में एक अज्ञात डंफर ने धक्का दे मारा था. घटना में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस सबसे पहले यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना में घायल हुए दो लोगों में दूसरा कौन है. अब कहां है. दूसरी तरफ दोनों युवक वैशाली जिले से एक फर्जी नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार हो कर इतनी दूर क्यों आये थे. गोराडीह के थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है