Bhagalpur news सब्जी खरीदने गया युवक तीन दिनों से लापता
कनेरी गांव का गुड्डू पासवान तीन दिनों से लापता है. परिजनों ने काफी खोजबीन की. कुछ पता नहीं चल सका है.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनेरी गांव का गुड्डू पासवान तीन दिनों से लापता है. परिजनों ने काफी खोजबीन की. कुछ पता नहीं चल सका है. पत्नी सोनी देवी ने जगदीशपुर थाने में आवेदन देकर पति की बरामदगी की गुहार लगायी है. उसने पुलिस को बताया कि 16 सितंबर को पति सब्जी खरीदने जगदीशपुर बाजार गया था. वह घर वापस नहीं लौटा है. पत्नी ने आवेदन में कुछ नामों का जिक्र करते हुए कहा कि उनलोगों पर पूर्व में धमकी देने का आरोप लगा संदेह प्रकट किया है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि महिला के आवेदन पर जांच की जा रही है.
वहीं बिहपुर का युवक मो लोकमान आलम(24) दो दिनों से लापता है. लापता युवक का भाई मो मुस्तकीम ने बिहपुर थाना में गुरुवार को आवेदन दिया है, जिसमें बताया कि गांव-गांव जाकर फेरी कर कपड़े व साड़ी बेचने वाला मेरा भाई लोकमान बाजार से बुधवार की सुबह 10 बजे कपड़ा लेकर उसे बेचने इ रिक्शा से मड़वा व नारायणपुर की ओर गया था. गुरुवार की शाम तक नहीं लौटा है. उसका मोबाईल स्वीच आफ बता रहा है. पुलिस आवेदन के आलाेक में कार्रवाई में जुट गयी है.शौच करने गया युवक पानी में डूबा, मौत
सनोखर थाना क्षेत्र के हुकमा गांव में 25 वर्षीय युवक की बांध के करीब पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान हुकमा निवासी कन्हाई कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया शौच के लिए बांध के पास गया था. पानी लेने के लिए जैसे ही बांध के अंदर हाथ बढ़ाया, वह फिसल कर गिर गया. बांध में अधिक पानी रहने के कारण डूब गया. जब शाम चार बजे तक घर नहीं आया, तो गांव में इधर-उधर काफी खोजबीन की गयी लेकिन नहीं मिला. इसके बाद देर शाम बांध के अंदर तैरता हुआ शव दिखा. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकला. सनोखर थानाध्यक्ष पंकज किशोर मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
