bhagalpur news. नाथनगर में यात्री का पर्स लेकर भाग रहे युवक की जमकर पिटाई
नाथनगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस पकड़ने आए यात्री का पर्स चोर ने चोरी कर ली.
नाथनगर. नाथनगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस पकड़ने आए यात्री का पर्स चोर ने चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार ट्रेन पर चढ़ने के दौरान चोर ने घटना को अंजाम दिया. मुंगेर निवासी यात्री प्रदीप कुमार को जैसे चोरी का एहसास हुआ, वह ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूद गया और पॉकेटमार को पकड़ने के लिए दौड़ाने लगा. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी देखकर अन्य यात्री भी पॉकेटमार के पीछे भागे और रेलवे केबिन के पास उसे दबोच लिया. वहीं बड़ी संख्या में जुटे यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई कर आरपीएफ और डायल 112 की पुलिस टीम की बुलाकर उसके हवाले कर दिया. आरपीएफ ने पर्स बरामद कर जीआरपी थाना ले गयी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर पंचायत के राघोपुर निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
