Bhagalpur News: युवक ने रचायी दूसरी शादी, दो बच्चे के साथ पहली पत्नी पहुंची थाना

अपने नवजात बच्चे के साथ मंगलवार देर शाम पहली पत्नी न्याय की गुहार लगाने नाथनगर थाना पहुंची. मामला थाना क्षेत्र के कसबा का है.

By SANJIV KUMAR | May 6, 2025 11:29 PM

– नाथनगर थाना क्षेत्र के कसबा का मामला

प्रतिनिधि, नाथनगर

नाथनगर के शादीशुदा युवक ने पहली पत्नी से बिना तलाक लिए दूसरी शादी रचा ली. पत्नी को जब पता चला तो वह हैरान रह गयी. अपने नवजात बच्चे के साथ मंगलवार देर शाम पहली पत्नी न्याय की गुहार लगाने नाथनगर थाना पहुंची. मामला थाना क्षेत्र के कसबा का है. मोहल्ले के रहने वाले युवक को अपनी पहली पत्नी से एक आठ साल का एक बेटा और एक दो माह की नवजात बच्ची है. थाने पहुंची पीड़िता ने नाथनगर इंस्पेक्टर से आपबीती साझा किया. जिसके बाद इंस्पेक्टर ने उक्त आरोपित को थाना बुलाया और कड़ी फटकार लगायी. पहली पत्नी ने रोते हुए इंस्पेक्टर को अपने बच्चों के परवरिश की गुहार लगायी. जिसके बाद इंस्पेक्टर ने व्यक्ति को पूरी देखभाल करने का अल्टीमेटम दिया.आरोपित ने भी अपनी गलती स्वीकार कर परिवार के परवरिश करने का वादा किया. मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत महिला ने नहीं किया है. उसने न्यायालय में पूर्व में ही उक्त आरोपित पति के विरुद्ध मेंटेनेंस केस दर्ज कराया है. आरोपित व्यक्ति को पहली पत्नी और बच्चे का पूरा परवरिश व देखभाल करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है