Bhagalpur news बिजली का करंट लगने से युवक की मौत
अमडंडा थाना क्षेत्र माधोपुर गांव में मंगलवार को बिजली पोल के करंट से पंकज कुमार साह( 25) पिता सिगेशवर साह की मौत हो गयी.
सन्हौला अमडंडा थाना क्षेत्र माधोपुर गांव में मंगलवार को बिजली पोल के करंट से पंकज कुमार साह( 25) पिता सिगेशवर साह की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को मृतक के दादा का श्राद्ध का भोज हो रहा था. उसी समय घर के पास से ही बिजली खंभे के पास से खबर आ रही है कि पंकज कुमार साह (25) सिगेश्वर साह को बिजली करंट लग गया है और वह बेहोश पड़ा है. पोल के पास काफी ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीण चिकित्सक ने उसे मृत बता दिया. परिजन दहाड़ मार रोने लगे. कुछ लोगो ने सलाह दी कि उसे सन्हौला अस्पताल ले चलो. उसे सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लचर व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा मचाया. सूचना पर सन्हौला पुलिस पहुंची तब मामला शांत हुआ. घटना की सूचना पर अमडंडा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है.
भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
गोराडीह थाना क्षेत्र के तरछा गांव में भूमि विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों ओर से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोराडीह लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने गोराडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.सड़क पर प्रेमी युगल ने रचायी शादी, वीडियो वायरल
घोघा थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युवक ने गांव की 15 वर्षीया नाबालिग प्रेमिका से मंगलवार की रात्रि सड़क पर ही सिंदूरदान कर शादी रचा ली. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे., जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ग्रामीणों के अनुसार दोनों में 10 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कई दिनों से दोनों के परिजनों में पंचायत हुई थी. लड़के के परिजन शादी से नाराज हैं. दोनों को घर में घुसने नहीं दिया है. घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. सूचना मिलने पर विधि संगत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
