bhagalpur news. डीएम की अगुआई में समाहरणालय में निकाला गया मशाल जुलूस
बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार संध्या छह बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अगुआई में डीआरडीए परिसर से मशाल जुलूस निकाला गया.
बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार संध्या छह बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अगुआई में डीआरडीए परिसर से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस डीआरडीए परिसर से निकलकर घंटाघर तक पहुंचा. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भागलपुर की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेगी. 11 नवंबर को सुबह 7ः00 से शाम के 6ः00 तक मतदान होगा. सभी प्रबुद्ध जनता से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें और इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगता है. आप बूथ पर जाएं, वहां सारी सुविधाएं हैं. पेयजल है, शौचालय है, रैम्प है, बिजली है. वोटरों की सहायता के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा है, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो. पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था है. दिव्यांगजनों व बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधा है. एक मिनट, एक उंगली और पांच साल निश्चित रहें. जुलूस में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीआरडीए डायरेक्टर दुर्गा शंकर सहित समाहरणालय व सभी विभागों के कर्मी व पदाधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
