Bhagalpur News. गन्ना की खेती करने वाले किसानों का पहली बार हो रहा है पंजीयन, सर्वे शुरू

गन्ना किसानों का हो रहा सर्वे.

By KALI KINKER MISHRA | January 3, 2026 10:05 PM

-भागलपुर व बांका में किया जा रहा है सर्वे ललित किशोर मिश्र, भागलपुर

बंद पड़े चीनी मिल खोलने व नये चीनी मिल शुरू करने को लेकर सरकार सूबे के सभी जिलो में जहां गन्ने की खेती हो रही है, वहां सर्वे करवा रही है. इसको लेकर सहायक निदेशक ईख विकास भागलपुर के द्वारा टीम बनाकर भागलपुर व बांका में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. यह देखा जा रहा है कि कितने किसान गन्ने की खेती कर रहे हैं और कितने रकबे में कर रहे हैं.

– सर्वे के साथ किसानों को किया जा रहा है पंजीकृत

सर्वे के साथ गन्ना के किसानों को पंजीयन किया भी जा रहा है. इस तरह का पंजीयन पहली बार किया जा रहा है. पंजीयन के बाद गन्ना की खेती को दोनों जिले में बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा. ताकि किसान गन्ना की खेती का रकबा बढ़ाए. अभी तक भागलपुर में 250 किसानों का व बांका में लगभग 150 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है. इस सीजन में भागलपुर में लगभग 130 व बांका में सौ एकड़ रकबा बढ़ाने का लक्ष्य विभाग ने रखा है.

– दोनों जिलों के इन प्रखंडों में होती है गन्ने की खेती

भागलपुर में पीरपैंती, नाथनगर व सुल्तानगंज में गन्ने की खेती की जाती है. इन तीन प्रखंडों में सबसे ज्यादा पीरपैंती में होती है. वहीं बांका में अमरपुर, बांका व बेलहर में गन्ने की खेती की जाती है.

– कोट

– टीम बनाकर भागलपुर व बांका में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. सरकार रकबा बढ़ाने व किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान भी देगी.

संदीप कुमार, सहायक निदेशक, ईख विकास भागलपुर .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है