Bhagalpur news कदवा दियारा को पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में बढ़ा एक कदम

गरुड़ के विश्व प्रसिद्ध प्रजनन स्थल कदवा दियारा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की पहल अब एक नये मुकाम पर पहुंच गया है.

By JITENDRA TOMAR | August 23, 2025 11:48 PM

बिलुप्तप्राय पक्षी गरुड़ के विश्व प्रसिद्ध प्रजनन स्थल कदवा दियारा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की पहल अब एक नये मुकाम पर पहुंच गया है. पर्यावरण प्रेमियों ने बिहार के मुख्य सचिव को भेजे पत्र पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लिया है. मुख्य सचिव ने इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पर्यटन विभाग के सचिव को अग्रसारित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों में उत्साह का माहौल है. ज्ञात हो कि भागलपुर, मधेपुरा और पूर्णिया की सीमाओं पर स्थित कोसी दियारा क्षेत्र का कदवा दियारा पूरे विश्व में गरुड़ प्रजनन के तीसरे और भारत में दूसरे स्थान पर माना जाता है. दुनिया भर में मात्र 1600 से 1800 गरुड़ शेष हैं, जिनमें से 600 से अधिक अकेले इस क्षेत्र में पाये जाते हैं. पर्यावरणविदों के अनुसार इस क्षेत्र की अनुकूल जलवायु, गंगा-कोसी का संगम और मछली-केकड़ा जैसे प्राकृतिक भोजन की प्रचुरता से गरुड़ यहां लगातार प्रजनन कर रहे हैं. वर्ष 2006 से यहां संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है. भागलपुर स्थित सुंदरवन में दुनिया का पहला गरुड़ पुनर्वास केंद्र स्थापित है, जहां संकटग्रस्त गरुड़ों के इलाज और संरक्षण की व्यवस्था है. पर्यावरणविदों का मानना है कि यदि इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जाता है, तो न केवल जैवविविधता का संरक्षण होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार, शिक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.बिहार बर्ड टूरिज्म के वैश्विक मानचित्र पर एक नयी पहचान बना सकेगा. साली से शादी के विवाद में एक गिरफ्तार

सुलतानगंज पिलदौरी बिंद टोला वार्ड 19 में गुरुवार देर शाम गोलीबारी में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान राजकुमार उर्फ राजू बिंद के रूप में हुई है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना में वार्ड 19 के मोहन बिंद(32) को गोली लगी है. उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. राजू बिंद मोहन बिंद की साली से शादी करना चाहता था, लेकिन मोहन इसके पक्ष में नहीं था. इसी विवाद में राजू के छोटे भाई छोटू बिंद ने पिस्तौल से गोली चला दी. फिलहाल आरोपित छोटू बिंद फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. देर शाम भागलपुर सिटी एसपी सुलतानगंज थाना पहुंचे और मामले का पर्यवेक्षण कर पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है