bhagalpur news. हत्या के मामले में सजावार बंदी की इलाज के क्रम में मौत

भागलपुर के शहीद जुब्बा सहनी कारा में हत्या मामले में सजायाफ्ता बंदी खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव निवासी सदानंद यादव (71) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | January 5, 2026 11:54 PM

भागलपुर के शहीद जुब्बा सहनी कारा में हत्या मामले में सजायाफ्ता बंदी खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव निवासी सदानंद यादव (71) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जिला प्रशासन ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाथनगर की बीडीओ की मौजूदगी और कैमरे की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाया है. जिला प्रशासन द्वारा शव को मृतक के पैतृक गांव तक पहुंचाया गया. जानकारी मिली है कि सदानंद यादव को एक जनवरी के दिन सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई थी. जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया गया. एक जनवरी को ही सदानंद के परिजनों को भी सूचना दी गयी थी, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंच गये थे. इलाज के क्रम में रविवार को देर शाम सदानंद यादव ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल पर इलाज के लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि परिजनों ने कहीं भी लिखित या मौखिक शिकायत नहीं की है. परिजनों ने बताया कि दो दशक पहले गांव में रंजीत यादव हत्या हो गयी थी. हत्या में सदानंद यादव को नामजद किया गया था. सुनवाई के दौरान करीब चार वर्ष पहले खगड़िया न्यायलय ने सदानंद के विरुद्ध उम्रकैद की सजा मुकर्रर की. शुरुआत में कुछ दिन सदानंद खगड़िया जेल में भी रहा था, जिसके बाद उसे जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भेज दिया गया था. तीन वर्ष से अधिक समय तक सदानंद यहीं सजा काट रहा था. मृतक के पुत्र सुदामा यादव और राकेश कुमार ने बताया कि वे लोग बाहर मजदूरी करते हैं, पिता के बीमार हो जाने की सूचना मिली तो अस्पताल पहुंचे हैं. दोनों ने बताया कि उनके पिता के इलाज में लापरवाही हुई है. सदानंद की मौत के बाद उसके परिजन शोक संतप्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है