Bhagalpur news हर पंचायत में बनेगा खेल मैदान : डीएम
उत्क्रमित उमावि गरहौतिया में मनरेगा योजना से बने नवनिर्मित खेल मैदान का बुधवार को डीएम नवल किशोर शर्मा व एसपी हृदय कांत ने फीता काट कर उद्घाटन किया.
गोराडीह अगरपुर माछीपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उमावि गरहौतिया में मनरेगा योजना से बने नवनिर्मित खेल मैदान का बुधवार को डीएम नवल किशोर शर्मा व एसपी हृदय कांत ने फीता काट कर उद्घाटन किया. विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. पंसस तथा मुखिया ने सभी अधिकारियों का पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि खेल केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास के लिए आवश्यक है. खेल से बच्चों में सहनशीलता, अनुशासन और एकजुटता आती है. हर पंचायत में खेल मैदान तैयार किया जायेगा और आगे चलकर प्रत्येक गांव में खेल मैदान विकसित होगा. एसपी ने भी छात्रों व अभिभावकों से कहा कि आज की पीढ़ी स्मार्टफोन और ऑनलाइन गेम्स की ओर ज्यादा झुक रही है, जिससे बच्चे अवसाद के शिकार हो रहे हैं. जरूरी है कि वह मैदान पर उतरें, पसीना बहाएं और खेल से जीवन के मूल्य सीखें. कुछ छात्राओं ने डीएम से कहा कि विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. डीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सारी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी. मौजूद अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, एसडीएम, बीडीओ प्रभात केसरी, सीओ तान्या कुमारी, मनरेगा पीओ धर्मेंद्र कुमार, डॉ तनवीर हसन, पंचायत समिति प्रतिनिधि मो शाइक, पंसस हसमतजहां, मुमारूफ करखी, रहनुमा खातून, सहित जिला व प्रखंड के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे. डीएम मवि जमसी पहुंचे और विद्यालय का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से बातचीत कर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किये.
सभी बाढ़ पीडितों को मिले मुआवजा राशि,नही तो होगा आंदोलन : चक्रपाणि
बाढ़ पीड़ित को मुआवजा राशि दिलाने के नाम अवैध वसूली में सीओ का बिचौलिया शामिल है. बाढ़ अनुश्रवण समिति के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. बाढ़ पीड़तों को मुआवजा राशि देना सुनिश्चित करें. बुधवार को राजद के वरिष्ठ नेता सह बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कही. उन्होंने सुलतानगंज सीओ रवि कुमार से बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर मुलाकात की. सीओ को बताया कि सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि नहीं मिली है. कई परिवारों की सूची से नाम गायब कर दिया गया है. सूची में नाम जोड़ने के लिए एक हजार से दो हजार की अवैध वसूली बिचौलियों के द्वारा किया जा रहा है. सूची में जिसका नाम नही है, उस परिवार का नाम सूची में अंकित करने के साथ वर्तमान और पूर्व वार्ड सदस्य का हस्ताक्षर कराने की मांग रखी गयी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मनमानी चरम सीमा पर है. सीओ गरीबों का बात सुनता नहीं है. स्थिति में सुधार नही किया जायेगा तो बड़े पैमाने पर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर विकेश कुमार, अरुण यादव, हर्षवर्धन कुमार, ओमदत्त, अश्विनी मंडल, दिवाकर कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण बाढ़ पीड़ित मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
