Bhagalpur News: सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्स ने लगाया मारपीट का आरोप

जोगसर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रीति कुमारी ने अपने ससुरालवालों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है.

By SANJIV KUMAR | July 22, 2025 12:33 AM

संवाददाता, भागलपुर

जोगसर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रीति कुमारी ने अपने ससुरालवालों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने रविवार को जोगसर थाना में आवेदन दिया है. पीड़िता पेशे से नर्स हैं और एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि शादी के बाद से ही उनके ससुरालवाले उनकी कमाई पर नजर रखे हुए हैं और लगातार पैसों की मांग करते हैं. प्रीति ने आरोप लगाया है कि उनके भैंसुर अक्सर यह कहते हैं कि उन्होंने अपने छोटे भाई की शादी करायी है, इसलिए अब उनके द्वारा कमाया गया सारा पैसा उन्हें देना होगा. जब इस मांग का विरोध किया गया, तो सास, भैंसुर और ननद ने मिल कर उनके साथ मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है