bhagalpur news. शिक्षकों की समस्या का निदान नहीं होने पर नौ को धरना
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में रविवार को शिक्षकों की समस्या को लेकर संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों की बैठक हुई
भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में रविवार को शिक्षकों की समस्या को लेकर संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें जिला शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ कार्यालय के मनमाना पूर्ण रवैया पर नाराजगी जाहिर की गयी. सर्वसम्मति से संगठन के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि पांच अप्रैल तक शिक्षकों से जुड़ी समस्या का निष्पादन नहीं किया जाता है, तो नौ अप्रैल को विभाग में धरना दिया जायेगा. संगठन के अध्यक्ष राणा कुमार झा ने कहा कि बैठक में नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण व एमएसीपी में छूटे शिक्षकों का आवेदन लेने सहित अन्य समस्या पर विचार किया गया. मौके पर मुकेश आनंद, प्रभाष कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, शिव शंकर कुमार, संजय कुमार आदि माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
