Bhagalpur news सुलतानगंज से निकली भव्य निशान शोभायात्रा
लतानगंज से भागलपुर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के लिए 13वां खाटू श्याम का भव्य निशान पदयात्रा रविवार को सुबह निकाली.
सुलतानगंज से भागलपुर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के लिए 13वां खाटू श्याम का भव्य निशान पदयात्रा रविवार को सुबह निकाली. काफी संख्या में महिला-पुरुष, युवक व बच्चे शामिल हुए. गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, जो 27 किलोमीटर की दूरी तय कर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर चुनिहारी टोला भागलपुर देर शाम पहुंची. मारवाड़ी समाज के तत्वावधान में निकली निशान पदयात्रा में आकर्षक ढंग से वाहन पर रथ बना कर भगवान खाटू श्याम को फूल-माला से सजा गाजे-बाजे के साथ भक्त उत्साहित होकर चल रहे थे. कई स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, बीडीओ संजीव कुमार ने निशान यात्रा को रवाना किया. सैकड़ों भक्त निशान यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज की निशान यात्रा में 71 बड़ा व 51 छोटा निशान हाथ में लेकर बच्चे, युवक,महिला के साथ सैकड़ों श्याम भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. निशान यात्रा में मारवाड़ी समाज के अलावा कई पुरुष-महिला के साथ युवा भी शामिल थे. मारवाड़ी समाज के लोगो ने बताया कि श्याम निशान यात्रा 13 वर्षों से सुलतानगंज सहित पूरे विश्व के कल्याण के लिए, सुख शांति को लेकर निकाला जा रहा हैं. महिला संस्कृति शाखा सुलतानगंज की महिला सदस्य के अलावा निशान यात्रा की सफलता के लिए मनोज जादुका, विपीन मुरारका, विनोद मुरारका, पवन केसान, महेश भुवानियां, कन्हैया केसान, प्रकाश मुरारका, काशी रामुका, प्रदीप रामुका, राजेश रामुका, संजय रामुका, केशव भुवानियां, अमर रामुका, मंटू कुमार, मिथुन पटेल, शंकर चौधरी, शिवम कुमार, रौनक मुरारका, गोलू केसान व संस्था के सभी सदस्य एवं मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोग लगे थे. विशाल निशान शोभायात्रा आज नवगछिया से निकाली जायेगी नवगछिया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया की ओर से आज सोमवार को श्री श्याम फाल्गुणोत्सव विशाल निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से 201 श्याम भक्त हाथों में खाटू वाले श्याम का निशान लेकर श्याम के भजनों पर झूमते नाचते चलेंगे. रविवार को संध्या छह बजे मारवाड़ी विवाह भवन में निशान पूजन व भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि यह निशान शोभायात्रा श्री श्याम मंदिर मंदरोजा भागलपुर के लिए सुबह 6:00 प्रस्थान करेगी. शोभा यात्रा में श्याम के भक्तों पर नगर वासियों की ओर से फूलों की बारिश होगी. जगह-जगह विभिन्न संस्थान की ओर से कैंप लगा कर भक्तों की सेवा की जायेगी. फुट प्लाजा में श्याम दीवाने, होटल वैभव में बाबा का हुक्म, साहु जी कोल्ड स्टोरेज में, सोहन केडिया की ओर से चलंत, केंद्रीय रेलवे यात्री संघ विष्णु खेतान की ओर भागलपुर जीरोमाइल के पास चाणक्य विहार कॉलोनी में व भागलपुर देवी बाबू धर्मशाला में सेवा की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
