Bhagalpur news उमड़ा भक्तों का सैलाब, महापर्व छठ कल से शुरू
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से प्रारंभ हो रहा है. गुरुवार को सुलतानगंज में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ पड़ी.
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से प्रारंभ हो रहा है. गुरुवार को सुलतानगंज में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ पड़ी. अल सुबह से ही उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया. अनुमान है कि एक लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान कर पवित्र जल संग्रह किया. देवघर, कटोरिया, बेलहर, संग्रामपुर, बांका, अमरपुर, शंभूगंज, लक्खीसराय, मुंगेर सहित कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालु वाहन व ट्रैक्टर-ट्रेलर से सुलतानगंज पहुंचे. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपने साथ गंगाजल लेकर लौटते हुए कहा कि यही जल महापर्व छठ में अर्घ के समय उपयोग किया जायेगा. सुलतानगंज नगर क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. वाहन की अधिकता से जगह-जगह यातायात बाधित हुआ. पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी जाम हटाने में जुटे रहे. कई बार रुक-रुककर जाम से श्रद्धालुओं को परेशानी हुई, लेकिन प्रशासन की तत्परता से धीरे-धीरे आवागमन सामान्य हुआ. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. भीड़ को देखते हुए घाटों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी और वॉलंटियर तैनात किये गये हैं. व्रती महिलाओं ने बताया कि छठ महापर्व शुद्धता, पवित्रता और अनुशासन का प्रतीक है. उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर गंगाजल लेने का विशेष महत्व है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पूरी तैयारी की है. शुक्रवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.
स्टेशन पर उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़
महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही विभिन्न जिलों से आने-जाने वाली महिलाओं का रेल परिसर में तांता लगा रहा. श्रद्धालु छठ पूजा के लिए गंगा स्नान कर अपने घरों को लौट रही थी. भीड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पूरी तरह सतर्क रही. आरपीएफ जवानों ने स्टेशन पर मौजूद महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता में तत्परता दिखायी. भीड़भाड़ के बीच जवानों ने प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाने में मदद की और यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील की. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर ट्रेन और स्टेशन दोनों जगह सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. हर ट्रेन में गश्त दल तैनात किये गये हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. यात्रियों को भीड़ में धैर्य बनाये रखने और अपने सामान की सुरक्षा पर ध्यान देने की सलाह दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
