Bhagalpur news मां दुर्गा के दरबार में गिरे बालक की मौत

अपर रोड स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार की सुबह प्रणाम के लिए पहुंचे वार्ड एक गली नंबर चार पुरानी दुर्गा स्थान के बालक पूरब कुमार (14) अचानक मंदिर परिसर में गिर गया.

By JITENDRA TOMAR | October 13, 2025 11:06 PM

सुलतानगंज अपर रोड स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार की सुबह प्रणाम के लिए पहुंचे वार्ड एक गली नंबर चार पुरानी दुर्गा स्थान के बालक पूरब कुमार (14) अचानक मंदिर परिसर में गिर गया. मंदिर प्रबंधन के लोगों ने उसे टोटो से रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि पूरब अपनी साइकिल खड़ी कर मां दुर्गा को प्रणाम करने मंदिर पहुंचा था. पूजा-अर्चना के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. चिकित्सकों के अनुसार उसे हार्ट अटैक या स्ट्रोक आया होगा, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. पूरब कुमार पर पहले से ही दु:खों का पहाड़ टूटा था. परिवार के तीन बेटों में अब कोई जीवित नहीं बचा. दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी थी. पिता प्रदीप साह का निधन दो माह पूर्व हुआ था. अब घर में केवल मां बची हैं, जो बेटे और पति दोनों के चले जाने से शोक में बेसुध हैं. घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. मोहल्लेवासियों ने कहा कि परिवार पर जो बीता है, वह किसी त्रासदी से कम नहीं. पूरब फास्टफूड की दुकान में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.

गंगा स्नान के दौरान बालक डूबा, तलाश जारी

कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर पंचायत के गंगलदाई घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान एक बालक डूब गया है. डूबे बालक की पहचान कलगीगंज गांव के राजा साह का पुत्र ऋषभ कुमार (6) के रूप में हुई है. ऋषभ नया टोला गंगलदाई में अपने नाना सुदिन साह के यहां कई दिनों से था. सुबह कुछ बच्चों के साथ गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया है. ऋषभ को डूबते देख साथ स्नान कर रहे शोर मचाते बच्चे भाग गये. शोर सुन गंगा तट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.सूचना मिलते ही माता-पिता, परिजन व ग्रामीण पहुंचे. सूचना पर कहलगांव थाना की पुलिस पहुंची. नाव एवं गोताखोरों से काफी खोज की गयी. शाम तक पता नहीं चल पाया. घर में मातम पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है