Bhagalpur News: बिहारीपुर में बाढ़ के पानी में यात्रियों से खचाखच भरी नाव पलटी, यात्री सुरक्षित
शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे नाथनगर बाइपास सड़क से नाव पर सवार होकर बाढ़ से घिरे बिहारीपुर गांव लौट रहे यात्रियों से भरी नाव पलट गयी.
प्रतिनिधि, नाथनगर
शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे नाथनगर बाइपास सड़क से नाव पर सवार होकर बाढ़ से घिरे बिहारीपुर गांव लौट रहे यात्रियों से भरी नाव पलट गयी. हालांकि, इस दौरान जान-माल की क्षति नहीं हुई. कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आये, तो कुछ को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. नाव पर करीब 25 से 30 लोग सवार थे. स्थानीय विक्की कुमार ने बताया कि नाव पर ओवरलोड यात्री सवार थे. पानी का बहाव अधिक तेज था जिस के कारण यह हादसा हुआ. बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ इलाके में पर्याप्त नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिस कारण नाव पर ओवरलोड सवारी लोड हो जाते हैं. इसे नियंत्रित करने के लिए नदी घाटों पर पुलिस प्रशासन तैनात नहीं है. प्रशासन इस मामले में सख्त नहीं है, जिस कारण नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार होकर आ-जा रहे हैं. पिछले साल श्रीरामपुर में नाव पलट गयी थी जिससे बड़ा हादसा हुआ था. माल मवेशी सहित एक बच्चा बह गया था. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है. न तो प्रशासन सरकारी नाव चला रहा है और न ही निजी नाव परिचालन के समय यहां पर कोई निगरानी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
